रविवार रात नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के बारे में ट्वीट किया और फिर गुजरात भवन से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई जिससे ये संकेत मिले हैं कि मंत्रिमंडल छोटा होगा.

बयान में कहा गया कि नरेंद्र मोदी का ज़ोर “चतुर प्रशासन” पर होगा, सरकार के ऊपरी स्तर में कटौती होगी और ज़मीनी स्तर पर विस्तार होगा.

बयान में ये भी कहा गया है कि अलग-अलग विभागों में तालमेल के लिए उन्हें एक मंत्रालय में तब्दील कर दिया जाएगा ताकि प्रशासन में और कार्य संस्कृति में बदलाव आ सके.

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "पहले कई दलों की सरकारें होती थीं और राजनीतिक अस्थिरता भी होती थी, मंत्रालयों का गठन एक तरह से बंटा हुआ होता था"

इसके अलावा बयान में कहा गया है कि एक कैबिनेट मंत्री कई ऐसे मंत्रालयों के क्लस्टर को देखेंगे जो एक ही तरह के क्षेत्र में काम कर रहे हों.

हालांकि सरकार के आकार को लेकर सीधे-सीधे कुछ नहीं कहा गया है.

International News inextlive from World News Desk