- टी-20 वल्र्डकप के लिए 30 संभावित सदस्यों में जगह बना ली है, कैसा लग रहा है?

- बहुत अच्छा लग रहा है, मैं टीम इंडिया की कैप पहनने से बस एक स्टेप दूर हूं। मौका मिला तो बेशक बहुत अच्छा करूंगा। ये समय मेरे लिए काफी अच्छा रहा है। मुझे बीसीसीआई की ओर से अंडर-25 में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड मिला, तो आईपीएल का सीजन भी काफी अच्छा गया और अब टीम इंडिया के करीब पहुंचने की खुशी।

- दूसरे प्लेयर्स से खुद को कहां अलग पाते हैं?

- मैं खुद में अलग यही देखता हूं कि मेरी लाइन और लैंथ काफी कंसिस्टेंट है। बल्लेबाजी में भी मैं काफी मेहनत कर रहा हूं।

- आप आईपीएल के पहले संस्करण से ही जुड़े हैं कितना फायदा मिलेगा?

- बहुत। ये तो बहुत बड़ा एक्सपोजर है। अब अगर मैं टीम इंडिया में चुना जाऊंगा तो मेरे अंदर हिचकिचाहट नहीं होगी। मेरा कांफीडेंस भी काफी हाई रहेगा। जिससे मुझे आगे परेशानी नहीं होगी।

- क्रिकेट में यहां तक पहुंचने में बहुत समय लगा, कितनी मुश्किलों भरा रहा सफर?

- मुश्किलों के बिना तो क्रिकेटर बना ही नहीं जा सकता है। मैंने क्रिकेटर बनने के लिए खाना पीना सब छोड़ दिया था। रोज मेरे पापा मुझे मैदान तक लेने और छोडऩे आते थे। भरी धूप हो या फिर कितनी भी खराब मौसम, मैंने हमेशा मैदान में मेहनत जारी रखी। सही मायने में मेरे माता पिता ही मेरे सबसे बड़े मेंटर हैं।

- मेरठ बहुत आगे बढ़ रहा है। अब आप मेरठ के चौथे खिलाड़ी बन सकते हैं, जो टीम इंडिया में एंट्री करेगा, यहां सुविधाएं नहीं है, कितना फर्क पड़ता है?

- शहर से कोई फर्क नहीं पड़ता है अब, फर्क पड़ता है तो मेहनत से। शहर नहीं ऐम बड़ा होना चाहिए, तो कितनी भी बड़ी मुश्किल पार की जा सकती है।

- आप किसे फॉलो करते हैं, आपका फेवरेट प्लेयर कौन है?

- मैं शेनवार्न को फॉलो करता हूं, वो मेरे फेवरेट प्लेयर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद से काफी कुछ सीखने को मिला है। अमित मिश्रा, शिखर धवन ने मेरी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर काफी सपोर्ट किया है। फिर वीवीएस लक्ष्मण और श्रीकांत की उपस्थिति भी खास रही।