सोमवार को हुआ शुभारंभ
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को हम आईटी सिटी के नाम से जानते हैं. बेंगलुरु में जिस तरह से आईटी का क्रेज बढ़ा है, उसे देखकर ही सभी बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां पर अपना प्रोजेक्ट शुरु करती हैं. फिलहाल पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया प्लॉन की शुरुआत कर्नाटक से हो रही है. सोमवार को राज्य सरकार ने KarnatakaMobileOne नाम का एक एप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर्स गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर की 4000 से अधिक जॉब्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ई-गवर्नेंस पोर्टफोलियो
राज्य सरकार के डिजिटल प्लॉन के तहत इस टूल को सीएम सिद्दरमैया ने लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, 'हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने मोबाइल गवर्नेंस की बात की थी, और हम चाहते हैं कि उनके इस प्लॉन को जिम्मेदारी के साथ पूरा कर सकें. कर्नाटक राज्य ने डिजिटल इंडिया के तहत यह एप लॉन्च किया है. हालांकि इसकी शुरुआत भले ही बेंगलुरु से हो, लेकिन हम आशा करते हैं कि यह अन्य राज्यों में भी जल्दी ही शुरु होगा.' इस स्मार्ट एप की लॉन्चिग के वक्त देश के प्रेजीडेंट प्रणब मुखर्जी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

एंड्रायड और iOS पर उपलब्ध
इस नये एप के जरिये युवाओं को 632 गवर्नमेंट-टू-सिटिजन सर्विस और 3,500 से अधिक बिजनेस-टू-कंज्यूमर सर्विस की जानकारी तुरंत मिल जायेगी. इसके लिये आपको अपने मोबाइल पर KarnatakaMobileOne एप को डाउनलोड करना होगा. हालांकि यह एप एंड्रायड और iOS दोनों पर एसेस किया जा सकेगा. इस नये एप के साथ ही राज्य सरकार ने ई-गर्वनेंस का पोर्टफोलियो भी तैयार कर लिया है. इसकी मदद से अब सभी सरकारी काम आपको ऑनलाइन मिल जायेंगे. फिलहाल कर्नाटक सरकार ने आगे आकर डिजिटल इंडिया का फ्लैग ऑफ तो कर दिया, लेकिन अब दूसरे राज्यों को भी इस ओर कदम बढ़ाने होंगे. 

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk