- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक

- सीएम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

DEHRADUN: देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए 1407.5 करोड़ के फंडिंग की योजना है। इसमें 500-500 करोड़ का योगदान केंद्र व राज्य सरकारें देंगी, जबकि शेष राशि की व्यवस्था पीपीपी मोड और अन्य मदों से की जाएगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने नमामि गंगे, अमृत योजना और स्वच्छ भारत मिशन के कार्याें की समीक्षा भी की।

स्वच्छ भारत मिशन की हुई समीक्षा

बैठक में बताया गया कि अवस्थापना विकास, स्वच्छ वातावरण एवं बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर से देहरादून स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी। स्मार्ट सिटी में सात वाटर एटीएम, सात स्मार्ट टॉयलट, तीन स्मार्ट स्कूल (जीजीआइसी राजपुर रोड, जीआइसी खुड़बुड़ा व राजकीय जूनियर बालिका हाईस्कूल) बनाने की योजना है। इसके अलावा दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, शहर के प्रमुख मार्गाें पर स्मार्ट रोड, जलापूर्ति व निकासी की योजना, परेड मैदान का पुनरूद्धार, डीबीएस व डीएवी कॉलेज क्षेत्रों का पुनरूद्धार, सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक बस की सुविधा, स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट व कलक्ट्रेट कैंपस ग्रीन बिल्डिंग से संबंधित कार्य भी होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत ऐसी कार्ययोजना बनाई जाए, जिससे देहरादून को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त शहर बनाया जा सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने नमामि गंगे, अमृत योजना और स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा भी की। उन्होंने सचिवों व विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि सभी कार्याें का स्थलीय निरीक्षण किया जाए। जो कार्य चल रहे हैं, उनकी वीडियो रिकार्डिग की जाए। उन्होंने केंद्र सहायतित योजनाओं की प्रगति की जानकारी समय-समय पर केंद्र को भी देने, कार्य तय समयावधि में पूर्ण कराने, जरूरत के हिसाब से संसाधन बढ़ाने संबंधी निर्देश भी दिए। स्वच्छता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने वाले नगर निकायों को सम्मानित किया जाए। बैठक में वित्त मंत्री प्रकाश पंत, सचिव राधिका झा, अरविंद ह्यांकी, शैलेश बगोली, अपर सचिव एचसी सेमवाल आदि मौजूद थे।