- कमिश्नर की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में लिए गए कई फैसले

BAREILLY: शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रपोज्ड 1902 करोड़ के बजट को खर्च करने को लेकर सैटरडे फैसला लिया गया है। किस काम के लिए कितनी रकम खर्च की जानी है, इसको लेकर कमिश्नरी में आयोजित मीटिंग में नगर निगम रिपोर्ट तैयार करके कमिश्नर को दी है। मीटिंग में सीए को भी फाइनल कर दिया गया है। कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में मेयर डा। उमेश गौतम, बीडीए उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

10 सितंबर को फिर होगी मीटिंग

नगर आयुक्त ने बताया कि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की ओर से जो पैसा स्मार्ट सिटी के लिए आएगा। स्मार्ट सिटी के लिए 1902 करोड़ रुपए का प्रपोजल तैयार हुआ था। पहली किस्त करीब 1 हजार करोड़ रुपए आएगी। सबसे ज्यादा जरी जरदोजी पर 400 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। नगर निगम के तहत सबसे पहले इसकी बिल्डिंग को फुली एसी किया जाएगा। नगर निगम के तहत आने वाली 42 मलिन बस्तियों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। चौराहों, बस स्टैंड व अन्य का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। 10 सितंबर को नेक्स्ट मीटिंग की जाएगी, जिसमें बजट खर्च को लेकर बदलाव किए जा सकते हैं। नगर निगम ने स्मार्ट सिटी बनाने के लिए श्रेई कंपनी को कार्यभार सौंपा है। मीटिंग में बीडीए, पीडब्ल्यूडी, पावर कॉरपोरेशन, अंडर ग्राउंड बिजली लाइन, सड़कें पार्क आदि के बजट के बारे में बात हुई।