स्पेशल इकोनॉमिक जोन के रूप में डेवलप होगा नैनी

ALLAHABAD: स्मार्ट सिटी थर्ड लिस्ट में इलाहाबाद को स्थान दिलाने की मंशा से बुधवार को नगर निगम अफसरों ने उद्यमियों के साथ मीटिंग की। इसमें उद्यमियों ने स्मार्ट सिटी से पहले इंडस्ट्रियल एरिया को डेवलप किए जाने की सलाह दी।

सरकारी जमीनों पर लगे उद्योग

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) इलाहाबाद चैप्टर के सदस्यों के साथ नैनी के यूनाइटेड इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी के परिसर में हुई बैठक में नगर आयुक्त शेषमणि पाण्डेय ने स्मार्ट सिटी का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस पर उद्यमियों ने उद्योग के लिए आने वाली कठिनाइयों और निगम के राजस्व बढ़ाने के तरीकों के बारे में सुझाव दिया। उद्यमी वीके मित्तल ने बताया कि उद्योगों के लिए अच्छी सड़क, पानी निकासी व्यवस्था और हरियाली आदि होनी चाहिए। गौरव मोहन ने कहा कि एयरपोर्ट न होने के कारण उद्योगों के संचालन में कठिनाइयां हो रही है। अमिश मित्तल ने कहा कि शहर में अत्याधुनिक प्रयोगशाला होनी चाहिए। नैनी को वाई-फाई जोन बनाया जाय। जगदीश गुलाटी और सतपाल गुलाटी ने कहा कि सरकारी जमीनों पर उद्योग लगवाए जाय। नगर आयुक्त ने कहा कि उद्योगपतियों के सहयोग से नैनी को स्पेशल इकोनॉमिक जोन के रूप में डेवलप किया जाएगा। बैठक में आइआइए के सचिव संस्कार गुप्ता, गौरव मोहन, विवेक गुप्ता, आशीष कुमार, दिव्यांक पोद्दार, अरविन्द अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, अनुपम शर्मा, आलोक अरोरा आदि मौजूद रहे।