- 23 परियोजनाओं में 14 में प्रगति का दावा

- धरातल पर नहीं दिख रहा काम

आगरा। स्मार्ट सिटी के कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं। हर बार मीटिंग में एजेन्डा तय कर लिए जाते हैं, लेकिन वे धरातल पर उतरते नहीं दिखते हैं। जब भी समीक्षा मीटिंग होती है, स्मार्ट सिटी के अफसर फाइलों में वर्क दिखाकर वाहवाही बटोर लेते हैं। बता दें, स्मार्ट सिटी के तहत 23 प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाना है। अफसरों का दावा है कि 14 प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। बड़ा सवाल ये है कि ये कार्य धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं।

ये कैसी प्रगति काम जहां के तहां रुके पड़े हैं

स्मार्ट सिटी में 23 परियोजनाओं में से 14 प्रोजेक्ट पर प्रगति की बात कही जा रही है, लेकिन हकीकत ये है कि काम जहां के तहां रुके पड़े हैं। इसमें फतेहाबाद रोड बसई मंडी के पास स्ट्रीट वेन्डिंग जोन को काम जहां का तहां रुका पड़ा है। फतेहाबाद रोड पर ड्रेनेज सिस्टम का काम रुका पड़ा है। ताज परिसर में अभी कोई कार्य शुरु नहीं हो सका है।

बॉक्स

स्मार्ट सिटी पीपीपी मोड वर्क

स्मार्ट सिटी में पीपीपी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर कुल 17 योजनाओं पर कार्य किया जाना है। इन 17 परियोजनाओं की लागत 1189.99 करोड़ रुपये है। इसमें स्मार्ट सिटी के अफसरों की मानें तो 10 परियोजनाओं पर कार्य समाप्त हो चुका है। 7 परियोजनाओं का कार्य अभी प्रगति पर बताया जा रहा है। इसमें अभी तक केन्द्रांश से 25.38 करोड़ और 376.61 करोड़ एवं निकाय से 0.67 करोड़ की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। इस प्रकार कुल 408.76 करोड़ प्राप्त हुए हैं। इसमें से 311.37 करोड़ की धनराशि खर्च हो चुकी है। इसमें दो परियोजनाओं जिसमें ताज ओरियेंन्टेशन और इंटरनेशनल कैफे परियोजना का कार्य सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रुका हुआ है।

23 प्राजेक्ट पर होना है काम

स्मार्ट सिटी के तहत 23 प्रोजेक्ट पर काम होना है। इसमें पांच काम पैन सिटी के है, 18 कार्य एबीडी एरिया के हैं। अफसरों की मानें मो 14 प्रोजेक्ट पर कार्य शुरु हो चुका है।

-23 कुल परियोजना स्मार्ट सिटी के तहत कार्य होना है

- 1364.06 करोड़ कुल लागत 23 परियोजनाओं की

- 411.93 करोड़ की लागत के 10 कार्य पहले से ही एप्रूव्ड हो चुके हैं।

स्मार्ट सिटी के तहत प्रगति वाले कार्यो पर एक नजर

प्रोजेक्ट का नाम टोटल प्रोजेक्ट कॉस्ट वर्क प्रोग्रेस प्रतिशत में

माइक्रो स्किल डेवलपमेंट सेंटर 2.01 करोड़ 3

जक्शन इंम्प्रूमेंट सिविल 6.97 6

अपग्रेडेशन नगर निगम स्कूल 1.24 15

नगर निगम हेल्थ सेंटर जच्चा बच्चा केन्द्र 3.40 2

सेल्फ क्लीनिंग टॉयलेट 3.99 2

ब्यूटीफिकेशन स्ट्रीट स्केपिंग 105.88 15

डेवलपमेंट ऑफ हेरीटेज वॉक 3.46 7

ताज ईस्ट ड्रेनेज 26.09 2

दो किमी। के दायरे में सुन्दरीकरण 3.08 1

इम्प्रूमेंट ऑफ ट्रेडीशनल हाउस 0.97 0.50

एमएसआई कंट्रोल सेंटर 282.65 5

आईसीसीसी 2.08 8

निगम के स्कूलों में डिजिटल कक्षा 0.61 7

स्ट्रीट वेन्डिंग जोन 3.33 7

पेन सिटी 2.22 0.05

-----------------------------------------------------------