आगरा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आगरा शहर को स्मार्ट बनाने के लिए कदम बढ़ाए जा चुके हैं। आगरा स्मार्ट सिटी की झलक जल्द ही दिखाई देगी। यह कहना है महापौर नवीन जैन का। अगले महीने स्मार्ट जंक्शन इंप्रूवमेंट और स्मार्ट ई-टॉयलेट के माध्यम से शहरवासी और आगरा आने वाले पर्यटक स्मार्ट आगरा की झलक से रूबरू होंगे।

सबसे पहले हटेगा अतिक्रमण

महापौर नवीन जैन ने बताया कि जंक्शन इंप्रूवमेंट और ई-टॉयलेट प्रोजेक्ट के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। लगभग सात करोड़ की लागत से शुरू हो रहे इस प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले 11 चौराहों के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। चौराहों के आसपास बड़े नाले और नालियों की निकासी सुविधा दुरुस्त की जाएगी। चौराहों के 50 मीटर के दायरे में बढि़या रोड बनाकर उसको नो पार्किंग जोन घोषित किया जाएगा। इसके अलावा हाईटेक तकनीकी से लैस ट्रैफिक सिस्टम लगाया जाएगा।

ट्रैफिक सिग्नल पोल पर कैमरे

ट्रैफिक सिग्नल पोल पर कैमरे लगेंगे जो अपराधिक गतिविधियों के साथ- साथ ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालकों पर अपनी निगाह रखेंगे। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालको का ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा। हर चौराहा दूधिया रोशनी से जगमगाएगा। सभी चौराहों की लैंडस्केपिंग की जाएगी और वहां पर पेड़ पौधों के साथ-साथ घास भी लगाई जाएगी। चौराहों को गोल डिज़ाइन रूप दिया जाएगा। रोड मार्किंग भी की जाएगी और हाईटेक साइनेज चारों ओर लगाए जाएंगे।

ये हैं चौराहे

बिजली घर चौराहा, ताज व्यू क्त्रॉसिंग, बसई पुलिस चौकी टी पॉइंट, तिराहा जंक्शन, टीडीआई मॉल पॉइंट, मैरियट होटल टी पॉइंट, जेपी होटल चौराहा, अमर सिंह क्रासिंग, शाहजहां पार्क चौराहा, शिवाजी महाराज और अवंती बाई चौराहा, पुरानी मंडी चौराहा को स्मार्ट तर्ज पर तैयार किया जाएगा।

सौ फुटा रोड नियर एडीए पार्क, जलकल लैंड फतेहाबाद रोड, जेपी पैलेस होटल के निकट स्थित पुलिस चौकी, तांगा स्टैंड जच्चा बच्चा केंद्र, धांधूपुरा विलेज से शिल्पग्राम के बीच ताज के पूर्वी गेट पर, होटल ट्राइडेंट मोड़, फतेहाबाद रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट और ताजमहल का पश्चिमी गेट में ई-टॉयलेट तैयार किए जाएंगे। ये प्रोजेक्ट 12 जून से शुरू होगा। एक पूरे ई-टॉयलेट में 10 टॉयलेट होंगे जिसमे 5 पुरुष और 5 महिलाओं के लिए होंगे। इस तरह से 8 स्थानों पर कुल 58 टॉयलेट लगाए जाएंगे। इसमें 3.30 करोड़ रुपये खर्च होंगे।