-- कारगिल पार्क में ओपेन जिम के लिए किया गया भूमि

-- 6 स्थानों में 89 करोड़ से बनेंगे ओपेन जिम

-- नेक्स्ट वीक 8 माडर्न गार्बेज डम्प का काम शुरू होने की उम्मीद

KANPUR: लंबे समय से कागजों में चल रहे स्मार्ट सिटी के काम अब धरातल पर आने शुरू हो गए है। इसकी शुरूआत कारगिल पार्क में ओपेन जिम से हुई है। थर्सडे को 89 करोड़ 6 स्थानों पर ओपेन जिम के लिए कारगिल पार्क में भूमि पूजन किया गया। नेक्स्ट वीक गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन बनने की शुरूआत भी हो सकती है। वहीं करीब 100 करोड़ की लागत से बनने वाले कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की टेक्निकल बिड पहले ही खुल चुकी है।

2300 करोड़ से

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अ‌र्न्तगत करीब 2300 करोड़ के कार्य कराने की तैयारी है। इसमें 100 करोड़ रुपए से नगर निगम मुख्यालय में कमांड कन्ट्रोल बनाया जाना है। वहीं नगर निगम सभी जोन में एक-एक गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन बनाया जाना है। 6 गार्बेज ट्रांसफॉर स्टेशन 10.90 करोड़ से बनाए जाएंगे। इधर 6 ओपेन जिम के टेंडर फाइनल होने के बाद थर्सडे को नेहा क्रिएशन ने काम शुरू कर दिया। थर्सडे को कम्पनी के सीईओ राजीव मेहरोत्रा ने कारगिल पार्क में ओपेन जिम बनाने के लिए भूमि पूजन किया। हालांकि भूमि पूजन कार्यक्रम में मेयर, नगर आयुक्त सहित अन्य आला ऑफिसर्स की नामौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही।

यहां बनेंगे ओपेन जिम

नानाराव पार्क, वाटर पार्क हंसपुरम, गीता पार्क किदवई नगर, कारगिल पार्क मोतीझील, रामलीला पार्क गीता नगर

इन स्थानों पर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन

चुन्नीगंज, सुतरखाना, कृष्णा नगर, बर्रा, किदवई नगर, पनकी,