अगले माह से मेरठ में लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर

बिजली विभाग के कंट्रोल रूम से कनेक्ट होंगे मीटर

Meerut। बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए अब विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनाई है। स्मार्ट मीटर में एक चिप लगाई गई है, जिसमें उपभोक्ता का पूरा डाटा फीड होगा। इस स्मार्ट मीटर को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। जैसे ही कोई मीटर में छेड़छाड़ करेगा वैसे ही कंट्रोल रूम में पता चल जाएगा कि कहां और किसने मीटर में छेड़छाड़ की है। हालांकि, विभाग स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत अगले माह से करेगा।

उपभोक्ताओं की संख्या

कुल उपभोक्ता - 254930

डोमेस्टिक - 208654

कमर्शियल - 40164

पब्लिक व लाइटिंग - 205

ट्यूबवेल - 3561

लार्ज एवं हैवी - 181

बोर्ड एंप्लाय - 2165

विभाग द्वारा अगले माह से स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया जाएगा। स्मार्ट मीटर में एक चिप होगी, जिसे विभाग के कंट्रोल रूम के कंप्यूटर से जोड़ा जाएगा। जैसे ही कोई मीटर में छेड़छाड़ करेगा वैसे ही कंट्रोल रूम को पता चल जाएगा। बिजली चोरी रोकने में यह मीटर बेहद सहायक होगा।

भागवत यादव, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग