- चकराता रोड, आईएसबीटी और मसूरी में डेवलप होंगी स्मार्ट पार्किग

- आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे बनेगी 150 वाहनों के लिए पार्किग

देहरादून, बीते 28 जनवरी से दून के 28 प्लेसेस पर शुरू की गई स्मार्ट पार्किंग का अब एक्सटेंशन किया जाएगा। सेकंड फेज में आईएसबीटी, चकराता रोड व मसूरी में स्मार्ट पार्किग डेवलप की जाएंगी। चकराता रोड और मसूरी में पार्किग को लेकर ज्वांइट सर्वे भी पूरा कर लिया गया है।

28 पार्किग का हिसाब

- 20 हजार रुपए रोजाना इनकम

-30 अटैंडेंट किये गए हैं अप्वॉइंट

- 900 वाहनों के लिए पार्किग फैसिलिटी

चकराता रोड, मसूरी का सर्वे पूरा

फ‌र्स्ट फेज में स्मार्ट पार्किग में सक्सेस मिलने के बाद अब मसूरी, चकराता रोड और आईएसबीटी फ्लाई ओवर के नीचे भी स्मार्ट पार्किग बनाई जाएंगी। चकराता रोड व मसूरी में स्मार्ट पार्किंग शुरू करने के लिए एमडीडीए द्वारा पीडब्ल्यूडी, ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम के साथ ज्वॉइंट सर्वे कर लिया है। आईएसबीटी में फ्लाईओवर के नीचे करीब 150 वाहनों के लिए स्मार्ट पार्किंग डेवलप करने की प्लानिंग है, जिसका सर्वे किया जाना बाकी है।