patna@inext.co.in

PATNA : पटना स्मार्ट सिटी बनने के लिए तैयार हो रहा है। इस तैयारी में कला को भी महत्व देते हुए समसामयिक मुद्दों को मधुबनी पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया है। इस पेंटिंग के माध्यम से कैसे पटना को स्मार्ट सिटी बनाया जा सकता है। ताकि आने वाली पीढ़ी एक बेहतर जीवन जी सके। इसमें स्मार्ट सिटी के सभी समसामयिक मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया है। इसमें वृक्षारोपन, ट्रैफिक नियमों का पालन, कचरा पेटी का प्रयोग, जल संरक्षण, छोटा परिवार- खुशहाल परिवार का आधार आदि विषयों को आकर्षक ढंग से पटना के सार्वजनिक स्थलों पर बनाया, सजाया गया है।

छठ घाटों को भी सजाया

मधुबनी पेंटिंग के माध्यम से पटना के छठ घाटों पर सूर्य की उपासना करते हुए छठ व्रती की तस्वीरों व छठ पूजा के लिए श्रद्धालुओं के जोश- उमंग को भी दर्शाया गया है। इन पेंटिंग को बनाने के लिए पटना के आर्ट कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित अन्य कलाकारों की भी मदद ली गई है। आर्ट कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र रमाकांत ने बताया कि इस कला के माध्यम से पटना को सुंदर बनाने के लिए जो पहल किया गया है, वह प्रसंशा के योग्य है।  हमें उम्मीद है कि ऐसे प्रयास हमेशा ही होते रहेंगे।

छठ पूजा 2018: आज है खरना, प्रसाद इन दो चीजों के बिना है अधूरा

National News inextlive from India News Desk