feature@inext.co.in
बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि अदिति गोवित्रिकर एक खूबसूरत मॉडल और एक्ट्रेस होने के अलावा एक डॉक्टर भी हैं। इसलिए उनको ब्यूटी विद ब्रेन का टाइटल भी दिया गया। उन्होंने मॉडलिंग की ओर अपना पहला कदम 1996 में ग्लैडरेग्स मेगा मॉडल कॉन्टेस्ट में पार्ट लेकर बढ़ाया, जिसमें उन्होंने बेस्ट बॉडी और फेस का प्राइज जीता। उसके बाद उन्होंने 1997 में एशियन सुपर मॉडल कॉन्टेस्ट का खिताब जीता। उसके बाद 2001 में मिसेस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट जीतकर इंडिया की पहली मिसेज वर्ल्ड बन गईं। आइए जानते हैं उन्हीं की जुबानी उनकी ब्यूटी और उनके सक्सेस का क्या है राज...

चैलेंजेस को किया एंजॉय
मेरे रियल लाइफ में जो भी रोल रहे मैंने उन्हें एंजॉय किया। हर किसी की लाइफ में चैलेंजेस तो फेस करने ही होते हैं, उसी तरह मेरी लाइफ में कई चैलेंजेस थे। लेकिन जिसके पास आत्मविश्वास होता है वह चैलेंजेस से परेशान नहीं बल्कि उसे एंजॉय करता है, वहीं मैंने भी किया, लाइफ में मुश्किलें आने पर मैंने कभी भी अपना आत्मविश्वास नहीं खोया और हिम्मत के साथ हर चैलेंज को पार करके खुद को साबित किया।

अच्छी पर्सनालिटी के लिए जिए डिसिप्लिंड लाइफ
मेरी सफलता का सीक्रेट यही है कि पहले अपने आपका ध्यान रखें। जब आप खुद हेल्दी और फिट रहेंगे तभी दूसरों को भी हेल्दी और फिट रख सकेंगे। फिटनेस के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है और यह सिर्फ हेल्थ के लिहाज से ही नहीं बल्कि अच्छी पर्सनालिटी के लिए भी जरूरी है। फिट रहने के लिए सबसे पहले तो अपनी लाइफ में कोई भी अपनी पसंद का डिसिप्लिन बनाएं और उसे रोज फॉलो करें। अपने लाइफ के हर पार्ट का सही तरीके से ध्यान दें और अपने सपने की ओर अपने पूरे परिवार के प्यार और आशीर्वाद के साथ बढ़ें। जब हम सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करते हैं और दूसरों का साथ भी हमें मिलता है, तो हमारे अंदर एक अलग ही तरह का आत्मविश्वास आता है, जो कि हमारे व्यक्तित्व और सफलता में दिखाई भी देता है।

अपने सपनों को कभी न भूलें - अदिति गोवित्रीकर

हमारे देश में काफी सालों से लोगों की सोच यही रही है कि शादी के बाद महिलाओं को अपने सपनों को छोड़कर घर के काम और परिवार के सदस्यों की देखभाल की ओर ध्यान देना चाहिए. यही वजह है कि यहां की महिलाएं शादी के बाद घर के कामों में इतनी बिजी हो जाती हैं कि वह अपने सपनों तक को भूल जाती हैं। शुक्र है कि अब सोसाइटी में चेंज आ रहा है और ऐसी सोच लोगों में कम होती जा रही है। काफी महिलाएं आजकल आगे बढ़ रही हैं और शादी को अपनी लाइफ की कोई रुकावट न समझते हुए अपने सपनों को साकार कर रही हैं। सेल्फ कॉन्फिडेंस डेवलप करने के बारे में मेरी राय है कि, हम जितना इस पर काम करें और प्रैक्टिस करें, उतना ही वह बढ़ता है। आप देखेंगे कि जब भी किसी काम को लगातार करते हैं, तो उसमें हमें परफेक्शन मिलने लगता है और हमारे अंदर एक कॉन्फिडेंस डेवलप होता है। इसलिए कभी भी कुछ नया ट्राई करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए.

सपनों को जीने में कीजिए यकीन
हमें अपने जूनून और सपनों को हमेशा याद रखते हुए उन पर यकीन रखना चाहिए. लाइफ में हार के डर से पीछे न हटते हुए हर काम को इंपॉर्टेंस देकर हम खुद में सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ा सकते हैं। मैं हमेशा यह कहती हूं कि शुरुआत कर लो, बाकि सब खुद-ब-खुद होता चला जाता है। हमारा टैलेंट जब निखरकर सामने आता है, तो लोग खुद हमारा साथ देते हैं। मेरा मनना है कि नेचुरल ब्यूटी चेहरे की खूबसूरती से कहीं बढ़कर है। नेचुरल ब्यूटी एक इंसान के बारे में बहुत कुछ बताता है। जैसे वह अपना ख्याल कैसे रखता है, उसकी सोच कैसी है। किसी भी इंसान की खूबसूरती के लिए यही सब चीजें मायने रखती हैं। जब कोई इंसान अंदर से हेल्दी और खुश होगा तभी उसकी नेचुरल ब्यूटी और उसके चेहरे पर ग्लो नजर आता है और उसे ही देखकर कोई भी अट्रैक्ट होता है।

मेरे हिसाब से किसी भी ब्यूटी पीजेंट्स को जीतने के लिए पहले तो खुद पर भरोसा और यकीन सबसे जरूरी है। दूसरा हर प्रॉब्लम को नए अवसर के रूप में देखना और उस प्रॉब्लम के सॉल्यूशन को ढूंढने की कोशिश में रहना सबसे जरूरी क्वॉलिटी है। तीसरा है आत्मविश्वास, सक्सेस पाने के लिए खुद पर भरोसा होना सबसे जरूरी है। वह पांच मंत्र जो मैं ब्यूटी पेजेंट्स के कंटस्टेंट को आज देना चाहूंगी वो हैं... पहला, अपने सपनों को कभी न भूलना। जब राह मुश्किल लगे, तब याद करें कि आप क्यों इस फील्ड में आना चाहती थीं। दूसरा, अपना सिर हमेशा ऊंचा रखना। शुरुआत में तकलीफ होती है, लेकिन वक्त के साथ सब ठीक हो जाता है।

खुद को सपोर्ट करने वालों को दें पूरा अटेंशन
हम सब को कहीं न कहीं फेल्योर भी देखना पड़ता है। उससे निराश न हों। उस हार को आप कैसे जीत में बदलते हैं उस खास नेक्स्ट स्टेप को सोचें। गेम का नाम यही है। तीसरा, अपने परिवार वालों को उनके हिस्से का प्यार और अटेंशन जरूर दें और जो आपको आपके सपने को साकार करने में सपोर्ट कर रहे हैं। उनके लिए और कड़ी मेहनत कीजिए अपने सपने को सच कर दिखाने के लिए. चौथा, अपने आप का पूरी तरह से ख्याल रखें। पांचवां, खुद पर हमेशा काम करते रहें। रोज कुछ नया सीखते रहें और खुद को अपग्रेड करते रहें।

National News inextlive from India News Desk