A smart revolution

पिछले कुछ समय में इंडिया स्मार्टफोन्स के लिए सबसे पॉपुलर मार्केट बनकर उभरा है और आने वाले दिनों में इसके और ज्यादा बढऩे की संभावना है. आंकड़ों की मानें तो इस समय 44 मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स तो अकेले इंडिया में हैं. उम्मीद जा रही है कि आने वाले दो या तीन साल में यह संख्या 100 मिलियन पार कर सकती है. एक्सपट्र्स के मुताबिक, ओवरऑल स्मार्टफोन यूजर्स में सिर्फ 5-8 परसेंट यूजर्स ही इंप्लॉयमेंट के लिए स्मार्टफोन से नेट सर्फिंग करते हैं. ऐसे में अगर यूजर्स स्मार्टफोन्स के जरिए मौसम की जानकारी और मूवी टिकट्स बुक कराने जैसी फैसिलिटीज का फायदा उठा सकते हैं तो फिर उसी डिवाइस से जॉब सर्च क्यों नहीं कर सकते. जॉब की तलाश में जुटे यंगस्टर्स इन एप्लीकेशंस की मदद से न सिर्फ जॉब ढूढ़ सकते हैं, बल्कि अप्लाई भी कर सकते हैं.

 

रिक्रूटर्स भी हो रहे तैयार

रिक्रूटर्स भी इसके लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. ऐसे ही एक कंपनी का दावा है कि वो स्मार्टफोन्स के जरिए इंप्लॉइज की तलाश के लिए एक एप्लीकेशन शुरू करने जा रही है. इस एप्लीकेशन के जरिए जॉबसीकर्स उन तक पहुंच सकते हैं. इसी तरह एक जॉब पोर्टल मांस्टर डॉटकॉम ने भी 2011 में एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन यूज करने वाले जॉबसीकर्स के लिए एक एप लांच की थी. हाल ही में मांस्टर डॉट कॉम ने एक वर्चुअल करियर फेयर्स भी कंडक्ट कराया, जिसमें इंप्लॉयर्स और कैंडीडेट्स ने स्मार्टफोन्स के जरिए हिस्सा लिया. इसके तहत 12 कंपनियों ने 275 जॉब्स ऑफर की थीं, जिसमें 34 हजार एप्लीकेंट्स ने अप्लाई किया. यही नहीं गोल्डमैन सैक्स सहित कुछ कंपनियों ने सुटेबल कैंडीडेट्स तक पहुंचने के लिए इस तरह की एप्स को इंट्रोड्यूस भी कर दिया है.

 

Time & money saving funda

बंगलुरू बेस्ड एक कंपनी ने स्मार्टफोन्स पर एक ऑटोमेटेड सॉल्यूशन की पेशकश की है, जिसके जरिए वे जब भी चाहें वो पुराने कलीग्स के इंटरव्यू को एक्सेस कर सकते हैं और नए एप्लीकेंट्स के इंटरव्यू कंडक्ट करा सकते हैं, वो भी टेक्स्ट और वीडियो दोनों ही फॉर्म में. कंपनी के सीनियर ऑफिशियल ने दावा कि इस सॉफ्टवेयर की मदद से टाइम, ट्रैवलिंग और लॉजिस्टिक कॉस्ट्स में कंपनी ने एक करोड़ रुपए खर्च होने से बचा लिए. यही नहीं इस सॉफ्टवेयर के जरिए 40 अन्य कंपनियां उनकी क्लाइंट भी बन गईं.

क्या है फायदा?

  • मौसम की जानकारी और मूवी टिकट्स की तरह अपने स्मार्टफोन से जॉब सर्च करने की फैसिलिटी
  • यंगस्टर्स इन एप्लीकेशंस की मदद से न सिर्फ जॉब ढूढ़ सकते हैं, बल्कि अप्लाई भी कर सकते हैं
  • इंप्लॉयर्स रिक्रूटमेंट की जानकारी दे सकते हैं, सबमिट हुए रिज्यूमे पढ़ सकते हैं और जॉबसीकर्स से कनेक्ट हो सकते हैं
  • रिक्रूटर और एप्लीकेंट बिना समय गंवाए एक-दूसरे से टेक्स्ट चैटिंग या वीडियो चैटिंग के जरिए इंटरैक्ट हो सकेंगे.