22 सेंटर्स पर अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

10736 पंजीकृत अभ्यार्थियों में से 9111 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी।

Meerut। शहर में रविवार को

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सहायक अध्यापक भर्ती आयोजित की गई। जिले के करीब 22 सेंटर्स पर आयोजित परीक्षा में 10736 पंजीकृत अभ्यार्थियों में से 9111 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। करीब 1625 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अधिकतर सेंटर्स पर शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। सभी सेंटर्स पर अभ्यर्थियों की विशेष चेकिंग की गई।

ओएमआर शीट लेकर भागी छात्रा

सेठ बीके माहेश्वरी कॉलेज की एक छात्रा द्वारा परीक्षा के बाद ओएमआर शीट अपने साथ लेकर जाने पर जमकर हंगामा हुआ। सेंटर संचालकों ने छात्रा को ओएमआर शीट ले जाते हुए देख पकड़ लिया। बाद में छात्रा ने बताया कि वह प्रश्न पत्र की जगह जल्दबाजी में गलती से ओएमआर शीट अपने साथ ले गई थी।

सभी प्रश्न बहुत ही सरल थे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस परीक्षा में नेगेटिव मॉर्किग नहीं है। अधिक से अधिक प्रश्न हल करना का प्रयास किया है।

भावना सैनी

पेपर आसान था। सभी प्रश्न अपनी तरफ से सही ही करने का प्रयास किया है। किसी भी विषय के प्रश्न घूमा-फिराकर नहीं पूछे गए।

अमन

कुछ प्रश्न के जवाब जल्दबाजी के कारण गलत हो गए। कुछ हद तक परीक्षा सही हुई है। परीक्षा में नेगेटिव मॉर्किग नहीं है तो इसका असर गलत आंसर पर नहीं पड़ेगा।

साक्षी