मैच में वेस्टइंडीज़ के 183 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मात्र 42।3 ओवर में ही तीन विकेट खो कर 186 रन बना लिए।

भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 108 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुनी गईं। कप्तान मिताली राज 46 रन बना कर कैच आउट हुईं।

स्मृति के शानदार शतक के कारण वो कई घंटों तक सोशल मीडिया पर छाई रहीं और लोगों ने जम कर उनकी तारीफ की।

सोशल: 'स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर हैं'

वीरेंदर सहवाग ने लिखा, "इस शानदार जीत के लिए बीसीसीआई महिला क्रिकेट टीम को बधाई। स्मृति मंधाना का प्रदर्शन लाजवाब रहा। हमारी टीम ऐसा ही बढ़िया प्रदर्शन करता रहे और खुशी देती रहे।"

क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, "एक और शानदार जीत के लिए मुबारकबाद। आपने बढ़िया खेला स्मृति मंधाना।"

सोशल: 'स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर हैं'

विनय शेखावत लिखते हैं, "स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर हैं।"

मयंति लैंगर ने लिखा, "खूबसूतर स्मृति मंधाना से प्यार हो गया।"

राहुल डोंगरे ने लिखा, "मैं आपका फैन हो गया हूं स्मृति मंधाना जी।"

सोशल: 'स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर हैं'

रवि चीकू ने लिखा "वर्ल्ड कप के मैचों में बड़ा स्कोर खड़ा कर स्मृति मंधाना अपने रोल मॉडल के पदचिन्हों पर चल रही हैं। उन्होंने कहा था कि युवराज उनकी प्रेरणा हैं और वो ये साबित कर रही हैं।"

रिपुंजय तिवारी लिखते हैं, "ये महिला क्रिकेट टीम की वीरेंदर सहवाग हैं। क्या शानदार प्लेयर हैं। स्थिति जो भी हो इनका स्ट्राइक रेट 100 के पार ही रहता है।"


International News inextlive from World News Desk