फार्म भरते ही दिया जाएगा कोड
वाल्वो, गोल्ड लाइन और प्लेटिनम बस पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए यूपीएसआरीटीसी मैनेजमेंट सितंबर माह से एसएमएस सर्विस शुरू करने जा रहा है। ताकि यात्री को बस अड्डे पर बुकिंग ऑफिस या फिर कंडक्टर से टिकट न लेना पड़े। बस पैसेंजर्स को यूपीएसआरटीसी डॉट जीओवी डाट इन की साइट पर जाकर जर्नी का डेस्टीनेशन, डेट, पैसेंजर्स की संख्या और मोबाइल नंबर आदि डिटेल देनी होगी। निर्धारित फेयर का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। इसके बाद डिपार्टमेंट की तरफ से भरे गए मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। इसमें बस का नंबर, सीट और यात्रा के समय की डीटेल के साथ ही एक कोड दिया जाएगा। इस कोड को यात्रा के दौरान कंडक्टर अपने पास मौजूद ईटीएम (इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन) में डालकर टिकट कंफर्म करेगा। इस सर्विस को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए आरएम ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है।

कंडक्टर्स को बनाया जाएगा हाईटेक  
यूपीएसआरटीसी मैनेजमेंट की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, एसएमएस सर्विस को शुरू करने से पहले कंडक्टर्स को जीपीएस सिस्टम के बारे में जानकारी दी जाएगी। जीपीएस से लैस ईटीएम भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए स्पेशल टीम आएगी जो कंडक्टर्स को ट्रेनिंग देगी। ट्रेनिंग के दौरान कंडक्टर्स यह सीखेंगे कि पैसेंजर्स द्वारा दिखाए गए मैसेज कोड को कैसे फीड किया जाए। पैसेंजर्स द्वारा भरे गए ऑन लाइन टिकट की सारी इंफार्मेशन ईटीएम स्क्रीन पर कैसे आएगी।


बस पैसेंजर्स की सुविधा के लिए एसएमएस सर्विस शुरू की जा रही है। इसके लिए प्रोसेस भी शुरू हो गए हैं। यह सर्विस सितंबर माह में शुरू हो जाएगी।

अजय श्रीवास्तव, प्रवक्ता, यूपीएसआरटीसी हेड क्वार्टर, लखनऊ

 

report by : amarendra.pandey@inext.co.in