lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : एसटीएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने मादक पदार्थों के तस्करों को चौकन्ना कर दिया है। अब वे तस्करी के लिये नित नये तरीके निकाल रहे हैं। एसटीएफ और एनसीबी की संयुक्त टीम ने 26 मार्च को लखनऊ में तीन किलो हेरोइन बरामद करने के बाद मंगलवार को कानपुर से एक और तस्कर को अरेस्ट किया है। टीम ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से बरेली निवासी रजत गुप्ता को 650 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी ने हेरोइन पानी की बोतल में बनाई गई कैविटी में छिपाकर रख रखा था।

मिलावट से रकम दोगुनी

एसएसपी अभिषेक सिंह के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे हेरोइन 10 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से मिलती है। एक किलोग्राम हेरोइन में उससे मिलता-जुलता एक किलो दूसरा पदार्थ मिला दिया जाता है। मिलावट के बाद यह माल दो किलो तैयार हो जाता है। मात्रा में मिलावट कर उसे दोगुने दाम पर बेचते हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रहा है।

मणिपुर से ला रहा था हेरोइन

सीओ एसटीएफ पीके मिश्र के नेतृत्व में एक टीम बीते दिनों पकड़े गए तस्करों से मिली जानकारियों के आधार पर उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही थी। इसी कड़ी में टीम ने कानपुर स्टेशन से बरेली के बुखारपुरा निवासी रजत को पकड़ा। वह अपने एक साथी के साथ गुवाहटी गया था।

Crime News inextlive from Crime News Desk