झंगहा पुलिस ने बरामद की खेप

भोपा बाजार में ले जा रहे थे बेचने

GORAKHPUR: चौरीचौरा के भोपा बाजार, चमड़ा मंडी में तस्करी कर बेचने ले जा रहे पशुओं की खाल के साथ तस्कर धरे गए। मंगलवार को मोतीराम अड्डा में चेकिंग के दौरान पुलिस को कामयाबी मिली। फर्जी दस्तावेज के सहारे तस्कर गोवंशीय पशुओं की खाल लेकर मंडी में जा रहे थे। तीन लोगों के खिलाफ जालसाजी, अवैध ढंग से खाल ले जाने, गोवध अधिनियमों की धाराओं में केस दर्ज करके पुलिस कार्रवाई में जुटी है। एसओ ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ करउनसे जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है।

मोतीराम अड्डा में हुई चेकिंग

मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे झंगहा के एसओ आशुतोष सिंह, कांस्टेबल सचिन यादव, श्याम नारायण, बृजानंद और वशिष्ट राम के साथ गश्त पर निकले थे। मोतीराम अड्डा पॉवर हाउस के पास पुलिस जीप लेकर पहुंची। तभी गोरखपुर से चौरीचौरा की ओर जा रहा ट्रक रूक गया। उसमें सवार तीन लोग उतरकर भागने लगे। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि ट्रक में पशुओं की खाल लेकर भोपा बाजार की चमड़ा मंडी में जा रहे थे। ट्रक में 571 पीस खाल बरामद हुई। पकड़े गए लोगों की पहचान चौरीचौरा के मुंडेरा बाजार वार्ड नंबर चार निवासी हसरत, भोंपा बाजार के सुजीत कुमार और ट्रक ड्राइवर मऊ जिले के मधुबन, छतहरा निवासी सोनू यादव के रूप में हुई्। राकेश ने बातया कि वह चौरीचौरा में एक चमड़े की फर्म चलाते हैं। विभिन्न जगहों से गोवंशीय पशु और भैंस का पड़वा खरीदकर उनके खाल और मांस का कारोबार करते हैं। पुलिस से बचने के लिए फर्जी तरीके का बिल, बाउचर बनाकर निकलते हैं। ट्रक में बोरों के नीचे छिपाकर पशुओं की खाल ले जा रहे थे।