- लेट आने के लिए डॉक्टर्स को देना होगा स्पष्टीकरण

- डीएम ने दिए निर्देश, एचओडी से भी पूछी समस्याएं

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स के आने-जाने का कोई शेड्यूल फिक्स नहीं है। डॉक्टर्स की मनमानी पर लगाम लगाए जाने को लेकर डीएम ने एसएन प्रिंसिपल और विभागाध्यक्षों के साथ मीटिंग की।

हर विभाग में लगेगी मशीन

डाक्टर्स की मनमानी पर रोक लगाने के लिए डीएम पंकज कुमार ने एसएन के हर विभाग में बायोमेट्रिक्समशीन लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि डॉक्टर्स के हॉस्पिटल आने-जाने का समय अब बायोमेट्रिक्स मशीन द्वारा अटेंडेंस लगने से पता लग सकेगा। बिना किसी सूचना के देरी से आने वाले डॉक्टर्स को लिखित में जवाब देना होगा। ऐसा न करने वाले डॉक्टर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। बिना नोटिस छुट्टी करने वाले डॉक्टर्स के वेतन से कटौती की जाएगी।

डॉक्टर्स से जानी समस्याएं

इस मौके पर डीएम ने डॉक्टर्स की समस्याएं भी जानी। डीएम ने बायोमेट्रिक्समशीन लगवाने के लिए विजय बंसल को नियुक्त किया है। मीटिंग में सीएमओ डॉ। एचएस दानू, एसएन के प्रिंसिपल डॉ। अजय अग्रवाल, एसएन के सभी एचओडी मौजूद रहे।