मंदिर मे निकला सांप तो शुरु हुआ पूजन

बाड़मेर जिले के बायतु उपखण्ड मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर स्थित अरूणेश्वर खेमा बाबा मे लोगों में काफी आस्था है। खेमे बाबा को लोग सिद्ध पुरुष मानते हैं। उन्हें सांपों के देवता के नाम से भी जाना जाता है। गुरुवार मंदिर मे चल रहे पूजन के दौरान कहीं से एक सर्प के आ जाने से लोग उसे खेमा बाबा का अवतार समझ कर उसे पूज रहे हैं। मंदिर मे सर्प आने की बात कुछ ही देर मे आसपास के इलाके मे फैल गई। लोगों का हुजूम बाबा के दर्शन के लिए उमड़ने लगा। में सर्प के अचानक दर्शन से क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं।

नाग देवता के दर्शन करने के लिए उमड़ी भीड़

खेमा बाबा की प्रतिमा के पास सांप आने से लोगों में उनके लिए आस्था बढ़ गई है। भारी संख्या में दर्शनों के लिए उनके भक्त मंदिर में उमड़ पड़े। लोगों का मानना है कि खेमा बाबा सर्प देवता के नाम से प्रसिद्ध हैं। उनके पूजन वाले दिन से पूर्व सांप का मन्दिर में आना अच्छा संकेत है। मंदिर मे आए हुए सांप को लोग क्षेत्र के लिए खेमा बाबा का आशीर्वाद मान कर उसकी पूजा कर रहे हैं। खेमाबाबा मारवाड़ के लोक देवता हैं। अरूणेश्वर मन्दिर खेमाबाबा की मूर्ति स्थापित है जहां लोग उनकी पूजा अर्चना करते हैं।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk