सोमवार की रात में जागृति विहार में एक एक महिला के कुंडल लूट लिए गए। सुबह होते ही एक महिला कांस्टेबल को गिराकर तमंचे के बल पर चेन लूट ली। साथ ही उसके कुंडल लूटने की कोशिश हुई।

कांस्टेबल बनी शिकार

एलआईयू में हेड कांस्टेबल नीलम यादव पुलिस लाइन में परिवार के साथ रहती है। मंगलवार की सुबह वह अपने बच्चों को छोडऩे के लिए कैंट में स्कूटी से गई थी। जैसे ही वह पीर चौराहे के पास पहुंची और डोगरा लाइन के लिए मुड़ी तभी पल्सर बाइक सवार दो लुटेरों ने आकर गिरा दिया। नीलम और इनके बच्चों के साथ नीचे गिरते ही बदमाशों ने तमंचा निकालकर कनपटी पर लगा दिया। इसके बाद गले से चेन लूट ली। कानों पर झपट्टा मारा लेकिन किसी तरह कुंडल नहीं खींच पाए। आर्मी के लोगों को आता देख लुटेरे भाग गए। नीलम ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। लेकिन लुटेरों का कुछ पता नहीं चला।

दूध देने गई थी महिला

मेडिकल थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ में आशीष डेरी का काम करता है। उसकी पत्नी कोमल सोमवार की रात एक ग्राहक को दूध देने गई थी। दूध देकर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने उसके कानों पर झपट्टा मारा और कुंडल खींचकर ले गए। महिला ने शोर मचाया लेकिन लुटेरों तेजी से निकल गए। महिला घर पहुंची और परिजनों को बताया। मगर इन लोगों ने पुलिस को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी।