दिनभर घरों में दुबके रहे लोग

संडे की सुबह जैसे ही लोग घरों से बाहर निकले तो हल्की बारिश शुरू हो चुकी थी। धीरे-धीरे दोपहर तक रिमझिम बारिश की फुहारें के साथ ठंड ने पूरी राजधानी को आगोश में ले लिया। शाम होते-होते ठंड बढ़ती गई, लेकिन दिनभर हो रही रिमझिम बारिश व आसमान में छाए रहे कोहरे के कारण कहीं धूप का नामोनिशान देखने को नहीं मिला, हालांकि संडे का दिन होने के कारण शहर में बाकी दिनों की तर्ज पर चहल-पहल कम हुआ करती थी, लेकिन आम दिनों की तुलना में ठंड की ठिठुरन व कंपकंपाने वाली ठंड के कारण लोग दिनभर घरों में ही दुबके रहे।  

मसूरी में टूरिस्ट्स की आमद बढ़ी

पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन के पहले हिमपात से मसूरी आस-पास की ऊंची पहाडिय़ों समेत निकटवर्ती पहाडिय़ां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं, जबकि निचले व ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने से ठंड बढ़ जाने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। अकेले मसूरी के तापमान में शून्य से नीचे की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि संडे बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटकों की आमद में खासी बढ़ोत्तरी हो गई है.   

पहाडिय़ां बर्फबारी से ढकी

मसूरी में सैटरडे देर रात बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बर्फबारी शुरू हो गई। संडे सुबह तड़के चार बजे बाद शहर में भी रुक-रुक कर बर्फ की फुहारें गिरने लगी। लालटिब्बा, बिनोग हिल, कम्पनी गार्डन का ऊपरी इलाका, विसेंट हिल, जॉर्ज एवरेस्ट, दुधली भदराज, नागटिब्बा, बुराशखण्डा, धनोल्टी व सुरकण्डा के पहाडिय़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली। इसके बाद तो टूरिस्ट ने लालटिब्बा, बुराशखण्डा और धनोल्टी का रुख करना शुरू कर दिया। यहां पहुंचे पर्यटकों ने बर्फ के गोले बनाकर एक-दूसरे पर फेंककर बर्फबारी का जमकर इंज्वायमेंट किया.   

आज भी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार संडे को केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, मुक्तेश्वर, जोशीमठ व औली में बर्फबारी हुई है, जबकि निचले इलाकों में बारिश जारी रही है। अगले चौबीस घंटों में राज्य के खासकर गढ़वाल के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी इलाकों में खासकर ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार जनपदों में कुहासे के बादल छाए रहेंगे। जबकि देहरादून में भी आंशिक से बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में गर्जन वाले बादल भी विकसित होने की संभावना है।

संडे मार्केट में दिखी भीड़भाड़

संडे को बदले मौसम के कारण संडे बाजार पर यकीनन रौनक दिखी। ठंड के प्रकोप के कारण लोग गरम कपड़े खरीदने के लिए संडे मार्केट पहुंचे। वैसे भी संडे मार्केट पिछले कई दिनों बाद इस बार खुला, जिसकी वजह से भी मार्केट में भीड़भाड़ नजर आई।