बर्फ हटाने को जेसीबी की मदद ली

24 घंटों से बारिश और रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी के बाद संडे की अलसुबह मसूरी जाने के लिए पर्यटकों का तांता लग गया। स्नो कटर के अभाव में नगर पालिका के जरिए जेसीबी की मदद ली गई, लेकिन वह भी बर्फ को ज्यादा नहीं हटा पाया। जैसे-तैसे कुछ पर्यटक मसूरी तक पहुंच पाए, लेकिन ज्यादातर प्रकृति के आनंद उठाने के लिए पहुंचने वाले टूरिस्ट को उदास होना पड़ा।

48 घंटों से मसूरी में किल्लत

गत वर्षों की तर्ज पर बर्फबारी के बाद मानों मसूरी के व्यवसाईयों के चेहरे खिल जाते, लेकिन इस बार ऐसा दिखने को नहीं मिला। शून्य डिग्री सेल्सियस पर टेंप्रेचर के पहुंचने के कारण शीतलहर का प्रकोप जारी है। बदले में 48 घंटे बीत जाने के बाद भी मसूरी में बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई। बर्फबारी के कारण जगह-जगह पर बिजली के तार टूटे हुए हैं। मसूरीवासियों की सैटरडे और संडे की रात अंधेरे में ही गुजारी।  

जिले का कई इलाकों से संपर्क कटा

दून जिले के पछवादून में 200 से अधिक गांवों का बाकी हिस्सों से संपर्क कटा हुआ है। यही स्थिति उत्तरकाशी के उपला टकनौर क्षेत्र के 100 से अधिक गांवों की भी बताई जा रही है। वहीं चंबा-मसूरी, उत्तरकाशी के अलावा चमोली के कई मार्ग के अतिरिक्त कुमाऊं में थल-मुनस्यारी मार्ग भी बंद होने के समाचार हैं। लैंड स्लाइड के कारण बंद पड़ा गंगोत्री हाइवे भी यातायात के लिए नहीं खुल पाया।

अगले 24 घंटों तक साफ रहेगा मौसम

राज्य मौसम केंद्र के निदेशक डा.आनंद शर्मा के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पहाड़-मैदान में मौसम साफ रहेगा। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक 22 जनवरी से जरूर बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, जिससे पहाड़ों में फिर हल्की-फुल्की बर्फबारी की संभावना है।

स्थान----मिनिमम--मैक्सीमम

मसूरी--0.0 व 5.0 डिग्री सेल्सियस

देहरादून--5.5 व 21.3

नैनीताल--1.2 व 6.0

सैटरडे को मसूरी में हुई बर्फबारी के बाद के बाद व्हॉट्स ऐप पर क्लब के मेंबर ने सुहाने मौसम को पिक्चर्स और व्यूज भेजे। भारी बर्फबारी के बाद उमड़ी भीड़ के कारण सड़कों पर लगे जाम से निजात को भी ग्रुप मेंबर्स ने कुछ शॉर्टकट्स भी ग्रुप के जरिए शेयर किए

Totally traffic jam in mussoorie road। please avoid going through vehicals। tracking is the best option। take two wheeler till shanshahi ashram after that enjoy the 7 km tracking route, raste me mazedaar barf milegi

- Mohit aggarawal

Now the time no two wheelers। totally jam।

-Jagjot babbar

डीआईटी के पीछे वाली रोड से जाओगे तो कुठालगेट का जाम क्रॉस हो जाएगा।

--- स्वाति पंवार

 मैं कल चमसारी गया था। पूरा चमसारी बर्फ से ढका हुआ है। बहुत प्यारी जगह है, लेकिन इस जगह को काफी डेवलपमेंट की जरूरत है।

--- पीयूष

There are three routes for mussoorie but adminstration personal feels necessity to order diversion of traffic thru them so that the jam condition can be controlled। also they must build a proper govt। parking as well as information and traffic control booths before mussoorie।

- Mayank sharma

This is very beautiful gift of nature। after so many years I saw such a long sight of snow on hills।

- Akash prabhakar