मंगलवार को खोला गया था रोड

राजोरी, पूंछ और जम्मू को कश्मीर घाटी से जोडऩे वाली 83 किलोमीटर लंबी व ऐतिहासिक मुगल रोड को मंगलवार को ही बर्फ हटवाकर खोला गया था। लेकिन बुधवार तड़के हुई भारी बर्फबारी के बाद इसे फिर से बंद कर दिया गया। मालूम हो कि 4 दिन पहले भी इस रोड को भारी बर्फबारी के चलते बंद कर दिया गया था। 

बर्फ हटाने के लिए लगाई गई सेना

छत्ता पानी, पोषण और पीर गली में बुधवार देर रात तक बर्फबारी होती रही। ट्रैफिक विभाग डीएसपी असलम खान ने कहा कि मंगलवार को बर्फ हटवाकर रास्ता खोला गया था, लेकिन बुधवार दोपहर से ही तेज बर्फबारी से मुगल रोड को फिर से बंद कर दिया गया है।

राज्य सरकार के सख्त निर्देश

ट्रैफिक डीएसपी असलम खान ने यह भी कहा कि बर्फबारी के कारण बर्फ हटाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन हम सेना और पुलिस के साथ मिलकर बर्फ हटाने का काम लगातार कर रहे हैं। राज्य सरकार की तरफ सख्त निर्देश हैं कि मुगल रोड को जल्द से जल्द खोला जाए।

 

National News inextlive from India News Desk