- एसओ हुए नदारत, चौकी पर तैनात पुलिस घटना स्थल नहीं बता सकी

Kharkhoda : भ्7 लाख म्7 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक लूट के मामले की गूंज मेरठ से लखनऊ तक पहुंच गई। बुधवार आईजी आलोक शर्मा धीरखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचे तो पुलिस कर्मी घटना स्थल ही नहीं बता सके, जबकि एसओ सामना करने की बजाए दबिश का बहाना बनाकर नदारत हो गए। भड़के आईजी कार्रवाई करने की चेतावनी देकर बैरंग लौट गए।

नहीं लगा बदमाशों का सुराग

एमएस प्रनोड रिसोर्ट इंडिया प्रा.लि। वाइन कंपनी का वेयरहाउस मेरठ के परतापुर स्थित पूठा गांव में स्थित है। चालक सुलेमान पुत्र अजीज निवासी पूठखास, थाना रोहटा अपने बेटे अब्दुल के साथ गुप्ता ट्रांसपोर्ट के ट्रक देर रात वेयर हाउस से भ्7 लाख म्7 हजार रुपये की 8ब्0 पेटी अंग्रेजी शराब लादकर बाराबंकी जाते हुए कैंटर सवार दर्जन भर बदमाशों ने लूटकर हाथ पैर बांधकर धीरखेड़ा पुलिस चौकी के पास फेंक गए थे। एसएसपी सुभाष सिंह बघेल की सख्ती से देर रात रिपोर्ट दर्ज हुई। उक्त मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो बुधवार दोपहर आईजी आलोक शर्मा थाने पहुंचे और एसओ मनोज न मिलने पर दरोगा गजराज के साथ धीरखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचे। जहां तैनात पुलिस कर्मी जयभगवान शर्मा आदि को घटना स्थल की जानकारी ही नहीं थी। उधर, एसओ को फोन किया गया, लेकिन गढ़ क्षेत्र में लोकेशन बता दी। भड़के आईजी ने पुलिस कर्मियों को जमकर लताड़ लगाई और एसओ पर दुबकने की बात कहते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी देकर चले गए। उधर, बदमाशों का सुराग दूसरे दिन भी नहीं लगा।