योगा का दिख रहा जलवा
23 नवंबर से चल रही नेशनल योगा चैंपियनशिप में देशभर से आए 700 प्लेयर्स अपना जलवा दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं, इंटरनेशनल योगा प्लेयर्स भी आए हुए हैं। वल्र्ड योगा फेडरेशन की वर्किंग प्रेसिडेंट और अर्जेंटीना की रहनेवाली अनीलिया असांगा भी  योगा से रिलेटेड इंफॉर्मेशंस लेने के लिए यहां आई हुई हैं। उन्होंने बताया कि योगा फॉेरेन में तेजी से पॉपुलर हो रहा है और अर्जेंटीना में तो इंडियन योगा ट्रेनर्स की सबसे ज्यादा डिमांड है। गौरतलब है कि पांच दिनों तक चलनेवाली इस चैंपियनशिप की

पहली बार रांची को मेजबानी मिली है.
अलावा इस नेशनल इवेंट में इंटरेनशनल प्लेयर भी शामिल होने पहुंचे हैं और अर्जेटिंना से यहां वल्र्ड योगा फेडरेशन की वर्किंग प्रेसीडेंट अनीलिया असिंगा भी यहां के  योग को देखने पहुंची थी।

मिल चुकी है कई इवेंट्स की मेजबानी
स्पोट्र्स के लिए वल्र्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर होने का फायदा रांची को लगातार मिल रहा है। पिछले एक साल में रांची को कई नेशनल  और इंटरनेशनल स्पोट्र्स इवेंट्स की मेजबानी मिल चुकी है। इतना ही नहीं, इस सिटी ने इन इवेंट्स का शानदार आयोजन कर न सिर्फ प्लेयर्स का दिल जीता है, बल्कि देश-विदेश में झारखंड का मान-सम्मान और गौरव भी बढ़ा है। मेजबानी मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। एक इवेंट खत्म नहीं होता कि दूसरे इवेंट की मेजबानी का तोहफा इसे मिल जाता है।

सैफ जूूनियर एथलेटिक्स
 फिलहाल सिटी में नेशनल योगा चैंपियनशिप चल रही है। इसके पहले अक्टूबर में सैफ जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की सफल मेजबानी रांची कर चुका है। इस चैंपियनशिप में एइट कंट्रीज के एथलीट्स ने जलवा बिखेरा था। इसके अलावे सितंबर में नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शानदार आयोजन कर रांची ने खूब वाहवाही बटोरी थी।

क्रिकेट से अलग पहचान
क्रिकेट के इंटरनेशनल मैचेज की मेजबानी मिलने से इंटरनेशनल लेवल पर रांची की अलग पहचान बनी है। गौरतलब है कि जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम की गिनती देश के सबसे खूबसूरत स्टेडियम्स में होती है। जनवरी में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच यहां पहला ओडीआई खेला गया। इसके बाद आईपीएल के दो और चैंपियंस लीग के पांच मैचेज की इसे मेजबानी सौंपी गई। अक्टूबर में टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच यहां ओडीआई होना था, पर बारिश की वजह से यह मैच कैंसिल कर दिया गया था.हा  और इसके बाद आईपीएल और फिर चैंपियंस लीग का जलवा सिटी क लोगों को देखने को मिला था.इसमें सबसे पहले 23 जनवरी को इंडिया इंग्लैंड के बीच हुए फस्र्ट इंटरनेशनल वनडे मैच की मेजबानी रांची को मिली थी.जिसके बाद मई में आईपीएल के दो मैच रांची के इंटरनेशनल स्टेडियम को मिले थे.जबकि इसके बाद चैंपियंस लीग के तीन मैच रांची के क्रिकेट स्टेडियम को मिले थे.इसके अलावा इस स ाल का दूसरा वनडे मैच इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर में खेला गया था.इसी दौरान नवंबर में सैफ जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शानदार आगाज किया गया था। इसी महीने एथलेटिक्स के सैफ जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन खेलगांव के एथलेटिक्स स्टेडियम में किया गया था.जिसमें सात देशों से 200 प्लेयर शामिल हुए थे.इसके बाद हॉकी इंडिया लीग की मेजबानी मिलने का फैसला भी इसी साल हो गया था.इसका आयोजन भी इसी साल जनवरी में किया गया था और फिर जनवरी 2014 में एचआईएल का जलवा देखने को मिलेगा।