कौन बनेगा मुख्यमंत्री

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद को लेकर सोशल मीडिया के ऊपर छिड़ी बहस एक जंग का रूप ले चुकी है. सोशल मीडिया यूजर्स अपने अपने पाले के नेताओं के नाम को पापुलर बना रहे हैं. गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा चुनावों में लगभग ढाई साल बाकि हैं लेकिन लोगों में अखिलेश सरकार को उखाड़ फेंकने और नई सरकार बनाने को लेकर बहस चल रही है.

कौन-कौन है लिस्ट में

अगर सोशल मीडिया धुरंधरों के अपडेट्स और नेताओं के फेसबुक पेजों को आधार मानें तो बीजेपी में पांच चेहरे उछाल मार रहे हैं. इन पांच राजनेताओं में राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह, सांसद वरुण सिंह, कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह, बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी, और योगी आदित्यनाथ शामिल हैं. इन नेताओं के फेसबुक पेज 'हमारे भावी मुख्यमंत्री' जैसे कमेंट्स से भरे पड़े हैं.

कौन चला रहा फेसबुक पेज

अगर बात की जाए फेसबुक पेजों की तो बीजेपी प्रदेश महासचिव पंकज सिंह के नाम से फेसबुक पेज बना है. इस पेज का नाम सीएम फॉर यूपी फैन्स क्लब है. इस पेज को अब तक चार हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. हालांकि पंकज सिंह ने ऐसे किसी पेज के बारे में जानकारी होने से इंकार किया है. इसके साथ ही वरुण गांधी के लिए वरुण गांधी यूथ ब्रिगेड पेज बनाया गया है जिसमें वरुण गांधी के लिए जमीन बनाने का प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि मेनका गांधी ने हाल ही में कहा था कि अगर वरुण यूपी के सीएम होते तो पीलीभीत को ज्यादा फायदा होता. इन फेसबुक पेजों के साथ में लक्ष्मीकांत बाजपेयी के नाम का एक पेज भी सामने आया था जिसमें बाजपेयी को एक स्कूटर चलाते दिखाया गया था.

बीजेपी ने किया इंकार

इस संबंध में बीजेपी ने किसी भी जानकारी होने से इंकार कर दिया है. इस बारे में बीजेपी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि जिन लीडर्स का फेसबुक पर यूपी के सीएम पद के लिए प्रचार किया जा रहा है उन्हें तो इसकी जानकारी ही नही है. इसके साथ ही पाठक ने बीजेपी की डेमोक्रेटिक वर्क कल्चर की दुहाई देते हुए कहा कि हमारे यहां यह डिसीजन पार्टी आलाकमान और संसदीय बोर्ड लेगा.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk