-हेड क्वार्टर पर ट्वीट पर एक्शन को ही कर दिया जाता है फारवर्ड

-डीजीपी ने ट्रेनिंग प्राप्त पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से न हटाने के जारी किए निर्देश

BAREILLY: यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर अच्छे काम के लिए कई अवार्ड जीत चुकी है, लेकिन जिलों की पुलिस अभी भी इसमें सुस्त चाल चल रही है। यूपी पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर शिकायत आने पर तुरंत एक्शन के निर्देश दिए जाते हैं लेकिन जोन, रेंज व डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कोई इनिसिएटिव नहीं लिया जाता है। बल्कि हेडक्वार्टर के निर्देश को ही फारवर्ड कर दिया जाता है। डीजीपी ने पुलिस की इस सुस्त चाल पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एडीजी, आईजी, डीआईजी व एसएसपी या एसपी को सीयूजी पर ट्विटर व फेसबुक अकाउंट कान्फीगर कर मानीटर कर एक्शन करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने ट्रेनिंग प्राप्त पुलिसकर्मियों को भी ट्रांसफर न करने के निर्देश्ा दिए हैं।

इन प्वाइंटस को करना होगा फॉलो

-डिस्ट्रिक्ट में सोशल मीडिया सेल 8-8 घंटे में तीन शिफ्ट में वर्क करेगा

-ट्रेनिंग प्राप्त पुलिसकर्मियों को ही सेल में लगाया जाए और उसका प्रभारी इंस्पेक्टर या एसआई हो

-सोशल मीडिया प्रभारी सीरियस मामलों को थाने को सूचना देंगे एसएसपी या अधिकारी को बताएगा और इसे एक प्रोफार्मा में भी फिल किया जाएगा

-डिस्ट्रिक्ट में बड़ी वारदात होने पर एसएसपी या एसपी तुरंत टेंपलेट तैयार कर ट्विटर व फेसबुक पर पोस्ट डालेंगे और उसकी अपडेट भी समय समय पर देंगे

-विवाद या साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति में सोशल मीडिया के जरिए सही जानकारी दी जाए। ताकि कोई भ्रम पैदा न हो

-डिजिटल वालियंटर तैयार करे जाएं, जो अफवाहों का सोशल मीडिया के जरिए खंडन करेंगे

-सभी एसएसपी, एसपी, सीओ व थाना प्रभारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना लें और ट्विटर व फेसबुक पर आयी शिकायत का स्क्रीन शॉट उस पर डालें ताकि संबंधित अधिकारी एक्शन ले सके

-सभी जिलों में सोशल मीडिया के वर्क के लिए एडीशनल एसपी स्तर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए

-जोन व रेंज के सोशल मीडिया प्रभारी डिस्ट्रिक्ट के सोशल मीडिया की निगरानी करें और एक्शन लेने के निर्देश दें

2----------------------

ट्विटर पर शिकायत पर एक्शन

बरेली के कई प्वाइंट पर रोड किनारे पार्किंग से एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है। पब्लिक ने कई बार ट्रैफिक पुलिस से इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। जब मामले की शिकायत ट्विटर पर की गई तो अधिकारियों की सख्ती पर थानों की पुलिस एक्टिव हो गई। अब थाना पुलिस सैटेलाइट चौक, बियावान कोठी और अक्षरविहार मोड़ के पास अवैध रूप से लगने वाली पार्किंग को हटाने की तैयारी कर रही है।