- अगले मंथ बैंकों में छुट्टियों की भरमार

- इलेक्शन और फेस्टिवल के चलते मैक्सिमम दिन बंद रहेंगे बैंक

BAREILLY: बैंक के कस्टमर के लिए अगले बीस दिन मुसीबत भरें होंगे। बैंक में कर्मचारियों के नहीं मिलने के कारण काम प्रभावित होगा। इन दिनों होने वाले छुट्टी में भी कस्टमर लाभ नहीं ले सकेंगे। क्योंकी लोकसभा इलेक्शन में करीब 70 परसेंट बैंक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इलेक्शन के चलते एक अप्रैल से बीस अप्रैल तक बैंक के कस्टमर्स को परेशान होना पड़ेगा। बैंक कर्मियों की क् से ब् अप्रैल तक पहले चरण की ट्रेनिंग और फिर 9 से क्ख् अप्रैल तक दूसरे चरण की ट्रेनिंग होगी।

छुट्टी बनीं मुसीबत

बैंक में अगले मंथ छुट्टी भी खूब है। क्फ् अप्रेल को को संडे की और क्ब् अप्रैल को अंबेडकर जयंति की छुट्टी रहेगी। वहीं क्भ् अप्रैल को बाहर की पोलिंग पार्टी रवाना होंगी। कुछ की ट्रेनिंग भी इसी दिन होगी। क्म् को रवानगी और क्7 अप्रैल को चुनाव। इसके बाद क्8 अप्रैल को गुड फ्रइडे के चलते बैंक बंद रहेंगे। क्9 और ख्0 को फिर सैटरडे और संडे होगा। इस बीच सिर्फ सात और आठ अप्रैल को बैंक में कर्मचारी मिलेंगे। दो दिन भीड़ से कस्टमर को परेशान होना पड़ेगा।