VARANASI:

सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न सेशन में देश-विदेश के एक्सप‌र्ट्स ने मंथन किया। सोशियो इकोनॉमिक डेवलपमेंट इन इंडिया इन पोस्ट रिफॉर्म ऐरा सब्जेक्ट पर हुए सेमिनार के फ‌र्स्ट सेशन की अध्यक्षता यूपी कॉलेज के एसोसिएट प्रो। जीएस राठौर ने किया। मुख्य वक्ता डॉ। एसबी सिंह रहे। इस दौरान एफएमएस बीएचयू के डॉ। पीवी राजीव, आर्य महिला पीजी कॉलेज के डॉ। विश्वनाथ मिश्र व डॉ। आशुतोष मोहन ने अपना रिसर्च पेपर प्रेजेंट किया। सेकेंड सेशन की अध्यक्षता रायल यूनिवर्सिटी, भूटान के प्रो। निलांजन रेय ने किया। इस सेशन को जालान ग्रुप के एमडी भागीरथ जालान तथा भोलानाथ ग्रुप के चेयरमैन भोलानाथ बरनवाल ने अपने विचार व्यक्त किए। समापन समारोह के चीफ गेस्ट बीएचयू एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के डायरेक्टर प्रो। आनंद वर्धन रहे। चीफ गेस्ट व गेस्ट ऑफ आनर गथेन वर्ग यूनिवर्सिटी के प्रो। सुशील कुमार का सम्मान सनबीम ग्रुप के चेयरमैन दीपक मधोक और डायरेक्टर भारती मधोक ने किया। इस अवसर पर टॉपर्स का सम्मान के साथ ही सन् ख्0क्भ् का कैलेंडर भी जारी किया गया। सनबीम कॉलेज की डॉ। शालिनी सिंह ने निष्कर्ष प्रेजेंट किया।