-इग्नू कोर्स करने वालों के लिए पहली बार लागू की गई है व्यवस्था

-बुक्स का बोझ होगा कम, फीस में भी मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट

<-इग्नू कोर्स करने वालों के लिए पहली बार लागू की गई है व्यवस्था

-बुक्स का बोझ होगा कम, फीस में भी मिलेगी क्भ् प्रतिशत की छूट

BAREILLYBAREILLY :

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जनवरी ख्0क्9 सेशन के एडमिशन की प्रोसेस शुरू कर दी है। इसके साथ ही इग्नू स्टूडेट्स को एडमिशन फीस में राहत देने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत अंडर ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाले एससी, एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए सेकंड और थर्ड ईयर के एडमिशन फीस फ्री करने पर विचार चल रहा है। यही नहीं फीस माफी के दायरे से बाहर अदर कैटेगरी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट़्स को इस बार बुक्स अबेलेवल नहीं कराई जाएंगी। उन्हें इस बार सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे न केवल स्टूडेंट्स के बैग का बोझ कम होगा बल्कि फीस में भी क्भ् प्रतिशत की छूट मिल सकेगी। इग्नू ने इस प्रक्रिया को इस पहली बार लागू करने का आदेश भी सभी सेंटर्स को जारी कर दिया है।

ऑफ लाइन और ऑनलाइन ऑप्शन

-जनवरी ख्0क्9 में इग्नू ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन फॉर्म भरने का ऑप्शन दिया है

-प्रवेश ऑनलाइन फॉर्म जाति प्रमाण पत्र सहित भरकर भेजने से हो जाएगा

-ऑफ लाइन प्रवेश बीपीएड, बीए, बीएससी के साथ रोजगार परक कार्यक्रमों बीएससी नर्सिग बीएड, डीएसडब्ल्यू सहित डिप्लोमा कोर्स में लिया जा सकता है

-फ्क् दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन फॉर्म

पहले ख्00 रुपए था नामांकन शुल्क

-पीजी पाठयक्रमों में एससी और एसटी वर्ग के स्टूडेंटस को अब दूसरे और तीसरे वर्ष का नामांकन शुल्क नहीं देना होगा।

-अध्ययन सामग्री भी स्टूडेंट्स के लिए घर पर भेजी जाएगी

-पहले इस पीजी वर्ग के स्टूडेंट्स को ख्00 रुपए देना होता था नामांकन शुल्क

========

स्टूडेंट्स को पहली बार स्टडी सामग्री की सॉफ्ट कॉपी दी जाएगी। इससे स्टूडेंट्स को बोझ के साथ फीस में क्भ् प्रतिशत की भी छूट मिलेगी। यह योजना इस बार ही लागू हुई है।

डॉ। कमल कुमार सक्सेना, समन्वयक इग्नू