यह health के लिए है harmful

बॉटल्स की कैप के अंदर लगी रबर आपकी हेल्थ के लिए हार्मफुल हो सकती है। वाटर बॉटल या कोल्ड ड्रिंक्स के कैप के अंदर लगी रबर बॉटल को प्रॉपरली टाइट करने में भी अहम रोल निभाती है। को-ऑपरेटिव कॉलेज के एन्वायरमेंटलिस्ट केके शर्मा ने बताया कि अगर बॉटल नयी है तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर आप ज्यादा ओल्ड बॉटल में पानी स्टोर कर रहे हैं तो इसमें लगे रबर से पार्टिकल्स टूट कर पानी में मिलने लगते हैं। पानी के थ्रू ये बॉडी में पहुंचते हैं और हार्म पहुंचाते हैं। ये पार्टिकल्स इतने छोटे होते हैं कि नैकेड आईज से देखे नहीं जा सकते।

हो सकता जानलेवा
कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ पीएन राजलक्ष्मी ने बताया कि ऐसे बॉटल्स में पानी पीने से बॉडी में कई तरह के हार्मफुल केमिकल्स पहुंचते हैं, जो आगे चल कर कैंसर का कारण बन सकते हैं।

वाटर बॉटल्स को ज्यादा टेंपरेचर वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए। इससे इसके पार्टिकल्स टूटने लगते हैं। ऐसे में किडनी या डाइजेस्टिव प्रॉब्लम हो सकती है।
-डॉ एनएन सिन्हा, डाइटीशियन