बागेश्वर के इंजीनियर युवक की दून में गोली मारकर हत्या न्यू एम्पायर सिनेमा हॉल के पास मिला शव, सिर में मारी गई है गोली DEHRADUN: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की देहरादून में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव मंडे मॉर्निग धारा चौकी के पास न्यू एम्पायर सिनेमा हॉल के पास मिला। इंजीनियर इसी महीने क्ब् नवंबर को देहरादून आया था और कंफर्ट लॉज में ठहरा था, लेकिन अगले दिन लॉज से चला गया था। पुलिस कंफर्ट लॉज में पिछले दो सप्ताह से ठहरे लोगों की डिटेल निकलवा रही है। इंजीनियर के परिजनों बागेश्वर से देर रात देहरादून पहुंचे। पुलिस के अनुसार मंडे मॉर्निग सूचना मिली की एक युवक का शव एंपायर सिनेमा हॉल के पास पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में ले लिया। युवक के सिर में गोली मारी गई थी। जिससे पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को हत्या से जोड़कर देख रही है। मृतक की शिनाख्त यतिन वर्मा (ख्7) पुत्र वसंत लाल वर्मा निवासी तल्ला, कत्यूर, बागेश्वर के रूप में हुई। होटल में रह रहा था इंजीनियर पुलिस जांच में पता लगा कि मृतक यतिन वर्मा पिछले क्ब् नवंबर से देहरादून में कंफर्ट लॉज में रह रहा था। मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर देहरादून क्यों आया था और किस सिलसिले में किस काम से वह होटल में रुका हुआ था। पुलिस सभी साक्ष्यों को जुटा रही है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि केस को जल्द से जल्द वर्क आउट कर दिया जाएगा। बेंगलुरू में था सॉफ्टवेयर इंजीनियर पुलिस ने बताया कि परिजनों से बात होने पर पता लगा कि मृतक यतिन वर्मा बेंगलुरू में किसी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। जो कि पिछले दो तीन माह से नौकरी छोड़ दिया था। अब वह देहरादून क्यों आया इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले को गहनता से लेकर देख रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि मृतक की हत्या कहीं और कर दी गई और उसके बाद शव को सिनेमा हॉल के सामने फेंक दिया गया। फॉरेंसिक जांच टीम भी मौके पर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी निवेदिता कुकरेती, एसपी सिटी पीके राय व फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। टीम ने मौके से साक्ष्य लिए। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की गुत्थी सुलझ सकती है। मामला हत्या से जुड़ा हुआ है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल ले लिए हैं। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। देर रात तक वह देहरादून पहुंच जाएंगे। तब जाकर कुछ स्थिति का पता लग पाएगा। पीके राय, एसपी सिटी, देहरादून