आंखों से देख पाना मुश्किल

डार्टमाउथ कॉलेज और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस नए प्रणाली को विकसित किया है. इस प्रणाली के तहत ज्यामितीय विधि से तस्वीर में असंगत छाया का पता लगाया जाता है, जिन्हें आंखों से देख पाना मुश्किल होता है. इस विधि के तहत तस्वीर की वास्तविकता का पता लगाने के लिए उसमें मौजूद कई तरह की परछाइयों का विश्लेषण किया जाता है.

सॉफ्टवेयर ने बताया चांद पर लैंडिंग फर्जी

शोधकर्ताओं ने कहा, ‘इस सॉफ्टवेयर की मदद से पता लगाया गया कि वर्ष 1969 में चंद्रमा पर अंतरिक्ष यान की लैंडिंग की तस्वीरें झूठी थी.’ डार्टमाउथ कॉलेज में कंप्यूटर साइंट के प्रोफेसर और प्रमुख शोधकर्ता हेनी फरिड ने कहा, हमारा एक ही सवाल था कि तस्वीरों में दिखने वाला प्रकाश और परछाइयां क्या रही हैं? इस संबंध में हमने दृश्य सामग्र्री को समझा और फिर कंप्यूटर की मदद से ज्यामितीय विसंगतियों का पता लगाया.