KANPUR: परेड मुर्गा मार्केट में बनने वाली मल्टीलेवल पार्किग, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का काम पूरा हो गया है। अब एचबीटीआई से स्वॉईल टेस्टिंग रिपोर्ट मिलने का केडीए अफसर इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर केडीए वीसी के निरीक्षण के बाद परेड-बड़ा चौराहा रोड पर बन रही 65 कार पार्किग बनाने का काम तेज कर दिया है। जिससे कि जल्द से जल्द ये पार्किग तैयार हो जाए और नवीन मार्केट के अन्दर खड़ी की जाने वाली गाडि़यों को यहां पार्क कराया जा सके। जिससे कि नवीन मार्केट के ब्यूटीफिकेशन का काम शुरू हो सके। गौरतलब है कि 20 करोड़ से नवीन मार्केट का ब्यूटीफिकेशन किया जाना है। वहीं 39 करोड़ से मुर्गा मार्केट परेड में मल्टीलेवल पार्किग व शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाया जाना है।

बॉटेनिकल पार्क की सुनवाई टली

लोहिया बॉटेनिकल पार्क की हाईकोर्ट में सुनवाई जज न होने के कारण टल गई। वहीं फूलबाग में मल्टीलेवल पार्किग के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई 29 मार्च को होगी। गौरतलब है कि 70 करोड़ से अधिक केडीए गंगा बैराज के पास लोहिया बॉटेनिकल पार्क बनवा रहा था। पर पेड़ों को काटने को लेकर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 18 सितंबर को निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी। इसी तरह एक अन्य रिट की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने फूलबाग में मल्टीलेवल पार्किग के निर्माण पर रोक लगा दी थी। इसी मामले में एक अन्य रिट की सुनवाई में हाईकोर्ट ने पूर्व की स्थिति बहाल करने का आदेश दिया था।