- 60 किसानों के खेत से ली मिट्टी, उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए दिया सलाह

BHATHAT: भटहट ब्लॉक के भलुही गांव को इफको कंपनी ने अंगीकृत किया है। कंपनी की सचल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला गांव में पहुंची और मौके पर हीगांव के साठ किसानों के खेत की मिट्टी लेकर जांच की गई। इसके बाद रिपोर्ट के अनुसार किसानों को उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए जानकारी दी गई।

खुश दिखे किसान

मृदा परीक्षण के उपप्रबन्धक इन्द्रजीत शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद श्रीवास्तव, संजय, एमसी सतीश यादव आदि की टीम मंगलवार को भलुही पहुंची। साथ ही एक बस थी जिसमें मिट्टी की उर्वरा शक्ति जांचने की व्यवस्था थी। मौके पर ही किसानों के खेतों से मिट्टी लेकर उसकी जांच की गई। किसान अच्छेलाल गुप्ता, शिवचन्द गुप्ता, दिलशेर अली, इम्तेयाज अली, नन्दलाल, नेबूलाल, पारसनाथ मिश्रा आदि किसानों के खेत की मिट्टी जांची गई। मृदा परीक्षण की टीम ने मिट्टी की जांच के बाद किसानों को जानकारी दी कि उनमें किन तत्वों की कमी है। उसकी भरपाई के लिए वे क्या करें। किसानों को बताया कि मिट्टी जांच के बाद उसमें उचित मात्रा में खाद का प्रयोग करें। खाद की अधिकता से भी मिट्टी का नुकसान होता है। साथ ही खेती की लागत भी बढ़ जाती है।