-जिले के हजारों स्टूडेंट्स को होगा फायदा

-सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को मिला है लेटर

JAMSHEDPUR: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले क्0वीं के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से अब उन्हें सोलर लैंप प्रदान किया जायेगा। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जा चुका है। पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारियों से छात्रों की सूची, नाम, पिता का नाम व मोबाइल नंबर देने को निर्देशित किया गया है एवं तत्काल सूची की मांग की गई है। ये सोलर स्टडी लैंप सरकारी स्कूलों के छात्रों के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रों को भी दिया जाना है।

नहीं होगी परेशानी

इस निर्देश के आलोक में पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा की ओर से सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को फार्मेट प्रेषित कर सोमवार तक सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि झारखंड रिन्यूएबुल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी से सोलर स्टडी लैंप प्राप्त किया जा सका। इस सोलर लैंप के मिलने से छात्रों को पढ़ने में कठिनाई नहीं होगी। शिक्षा विभाग को खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शाम के समय बिजली में कटौती की शिकायत मिल रही थी।