1100 किलोवॉट बिजली का उत्पादन विभाग ने किया शुरू

6 मेगावॉट उत्पादन का लक्ष्य है हर माह

2.16 करोड़ रूपये की बिजली हर माह उत्पादित कर बेचेगा विभाग

सोलर फोटो वोल्टिक प्लांट से होगा बिजली का निर्माण

95 सब स्टेशनों पर शुरू हुआ सोलर प्लांट से पॉवर चार्ज का काम

1.30 लाख रूपये की प्रति माह होगी बिजली की बचत।

6 मेगावॉट बिजली का उत्पादन लक्ष्य प्रतिमाह बिजली विभाग का

3000 किलोवॉट यानि 3 मेगावॉट बिजली का विभाग करेगा उपयोग बाकी 3 मेगावॉट की होगी बिक्री।

510 सब-स्टेशन पर लगने हैं सोलर फोटो वोल्टिक प्लांट जिले में

Meerut। सूरज की रोशनी का इस्तेमाल कर विद्युत विभाग अब वृहद स्तर पर बिजली उत्पादन में करेगा। विभाग की मानें तो केवल विभाग के सब-स्टेशनों पर सोलर प्लांट लगाकर ही विभाग हर माह करीब 2.16 करोड़ रूपये की बिजली उत्पादित करके बेचेगा। इस योजना के तहत विभाग ने सोलर प्लांट की मदद से 1100 किलोवॉट विद्युत का उत्पादन शुरू भी कर दिया है। जिससे विभाग हर माह करीब सवा लाख की बिजली बचा रहा है। बिजली विभाग के चीफ अभियंता बीएस यादव के मुताबिक सोलर प्लांट योजना को अधिकतर सभी सब-स्टेशन और कार्यालयों पर लगाया जा रहा है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के सभी कार्यालयों पर सोलर द्वारा बिजली का प्रयोग किया जाएगा। साल दर साल इस उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जाएगा।