बिग प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश

ऐसे भी गर्मी में बिजली की प्रॉब्लम लोगों को कुछ ज्यादा ही सताती है। इस बिग प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश की है हर्षित भारती और दीपक राज ने। ज्ञान निकेतन स्कूल के 11वीं के स्टूडेंट हर्षित और दीपक राज ने एक ऐसा सोलर सिस्टम तैयार किया है, जो सूर्य की किरण के साथ मूव करता है।

दिनभर में 21 वोल्ट तक कंज्यूम

हर्षित भारती ने बताया कि इस सोलर प्लेट को कहीं भी लगाया जा सकता है। यह सूर्य की किरणों के साथ मूव करेगा। इस प्रॉसेस से डेली सुबह से शाम तक 21 वोल्ट एनर्जी बैट्री के थ्रू जमा कर सकते हैं। यह सोलर प्लेट मात्र 58 रुपए में तैयार हो जाएगा। मॉडल बना रहे दीपक राज ने बताया कि इस सोलर सिस्टम को तैयार करने में बहुत की कम पैसा लगता है। इसमें खिलौने में यूज होने वाला मोटर लगाया जाता है, जो 20 से 22 रुपए में मिल जाता है। इसके अलावा एक एलडीआर यानी लाइट डिपेंडेंट रजिस्टर लगाया जाता है।

तीन महीने की मेहनत का रिजल्ट

इस सोलर सिस्टम को बनाने में तीन महीने तक एक्सपेरिमेंट करना पड़ा। हर्षित ने बताया कि चण्डीगढ़ और गुजरात के अलावा ऑस्टे्रलिया गवर्नमेंट की ओर से भी हमसे इस मॉडल के बारे में जानकारी ली गई है।

एनर्जी कर सकते हैं स्टोर

इस सिस्टम से एक बैट्री को जोड़ा जाता है, जो सूर्य से आने वाली एनर्जी को जमा करता है। इस बैट्री से घर में यूज होने वाली बिजली की खपत को पूरा किया जा सकता है। दीपक राज ने बताया कि एक दिन में जितना एनर्जी स्टोर होगा, उसका यूज कई दिनों तक किया जा सकता है।

नेशनल साइंस एग्जीबिशन में चुना गया

इस मॉडल को 27 से 31 दिसंबर 2012 तक आयोजित एनसीईआरटी के नेशनल साइंस एग्जीबिशन में चुना गया है। इसे घरों व अपार्टमेंट में आसानी से यूज किया जा सकता है। एक से अधिक सोलर प्लेट लगाकर अधिक एनर्जी भी इकट्ठा की जा सकती है।

National News inextlive from India News Desk