- छह हजार पार्टिसिपेन्ट में सिर्फ 450 ही पास कर सके शारीरिक परीक्षा

-सैनिक भर्ती टेस्ट हो गया खत्म, आज होगी क्लर्क जीडी की परीक्षा

KANPUR : सेना भर्ती रैली में रविवार को उन्नाव जिले के युवक भी बेदम निकले। छह हजार अभ्यर्थियों में सिर्फ 450 युवक ही पास हो सके। पास हुए युवकों को इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। भर्ती में सोमवार को अब क्लर्क जीडी की परीक्षा बाकी है।

9 हजार ने कराया रजिस्ट्रेशन

कुल 9 हजार रजिस्ट्रेशन कराए गए थे, जिसमें छह हजार अभ्यर्थी टेस्ट देने आए। 10 चक्रों में रेस हुए। जिसमें करीब 18 फीसदी युवक ही रेस में क्वालीफाई हो सके। बाद में इनमें कई सीना कम होने पर बाहर कर दिए गए।

लिखित परीक्षा लखनऊ में

भर्ती निदेशक (लखनऊ) कर्नल पवनदीप सिंह बल ने बताया कि इस बार भर्ती में युवा बेहद कमजोर साबित हुए। 7 दिन की सैनिक भर्ती में कुल 2686 युवाओं ने फिजिकल टेस्ट पास किया। अब इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट में पास होने वाले पार्टिसिपेन्ट्स की लिखित परीक्षा लखनऊ में होगी।

पुलिसवालों से भिड़े अभ्यर्थी

टेस्ट में असफल होने के बाद लौट रहे उन्नाव के युवकों का 10 नंबर कैंटीन के पास टैम्पों में बैठने को लेकर पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया। मामला मारपीट तक पहुंच गया तो पुलिस ने लाठी चला कर उत्पाती युवकों को खदेड़ा

भर्ती का यह रहा आंकड़ा

चित्रकूट-महोबा - 669 पास

कानपुर देहात - 300 पास

कानपुर देहात - 300 पास

कानपुर नगर - 228 पास

कानपुर नगर - 400 पास

लखनऊ - 339 पास

उन्नाव - 450 पास

कुल पास हुए अभ्यर्थी- 2686