कंधों पर सजाए सितारे

सलामी लेने के बाद पासआउट होने वाले अधीनस्थ अधिकारियों को देश सेवा में अपने प्रशिक्षकों, अधिकारियों व परिजनों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पिपिंग सेरेमनी में पास आउट होने वाले अधीनस्थ अधिकारियों के परिजनों तथा बल के महानिदेशक, अकादमी निदेशक व अन्य अधिकारियों ने पास आउट होने वाले अधिकारियों के कंधों पर सितारे सजाए। परेड का संचालन प्रशिक्षणार्थी पंकेश चंदर ने किया.     

टॉप ऑफिसर्स को किया सम्मानित  

पास आउट होने वाले 18 राज्य के 133 अधिकारियों में राजस्थान-31, बिहार-22, हरियाणा-18, उत्तर प्रदेश-18, मणिपुर-8, उत्तराखंड-7, हिमाचल-6, पश्चिमी बंगाल-5, दिल्ली-4, नागालैंड-3, मेघालय-2, आंध्रप्रदेश-2, झारखंड-2, जम्मू-कश्मीर-1, मध्य प्रदेश-1, पंजाब-1, छत्तीसगढ़-1 तथा केरल-1 शामिल हैं। संपूर्ण प्रशिक्षण गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी के लिए हिमाचल के गुरमीत चंद को डीजीपी कप से, इनडोर गतिविधियों में हिमाचल के आशु कटोच, आउटडोर गतिविधियों में राजस्थान के हिमांशु चौहान, आचरण गतिविधियों में दिल्ली के पंकेश चंदर, धैर्यवान प्रशिक्षणार्थी के लिए उत्तरप्रदेश के अनुराग वर्मा, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रशिक्षणार्थी के लिए मणिपुर के थोटमाहो ह्विग्सी और सर्वश्रेष्ठ माक्र्समैन प्रशिक्षणार्थी के लिए हिमाचल के विपिन कुमार को डीजी सुभाष गोस्वामी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

इस अवसर पर आईटीबीपी के ब्रास एवं पाइप बैंड ने मनोहर धुनों से समारोह में मौजूद सभी का मन मोह लिया। बल के कराते टीम ने मार्शल आर्ट की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया। समारोह में आईटीबीपी अकादमी के निदेशक आईजी हरभजन सिंह, उपनिदेशक डीआईजी देविंदर सिंह, कमांडेंट प्रशासन शैंदिल कुमार व सहायक सेनानी शिक्षा राज्यश्री रावत आदि उपस्थित थे। आईटीबीपी हिमवीर वाइब्स वेलफेयर एसोसिएशन मसूरी द्वारा दोपहर बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर आईटीबीपी एकेडमी की वेबसाइट का भी इनॉगरेशन किया गया।