घायल अस्पताल में भर्ती
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित सेना के शिविर में शनिवार को हुए धमाके में 18 जवान घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल एन एन जोशी ने बताया कि सभी जवानों को इलाज के लिए बादामी बाग के 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल जवानों को एयर लिफ्ट के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।

पाकिस्तानी की गोलीबारी

वहीं दूसरी ओर नावेद के बाद पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद के जिंदा पकड़े जाने से बौखलाए पाकिस्तानी रेंजर्स ने शुक्रवार को आरएसपुरा व अरनिया सेक्टर में रिहायशी इलाकों पर 82 एमएम के मोर्टार दागने के साथ भारी गोलीबारी की। इसमें दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे गांवों पर हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में एक दर्जन से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा है। सैन्य सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी का भारत ने भी कड़ा जवाब दिया, जिससे सीमा पार सियालकोट में भी नौ लोगों की मौत हो गई और 48 लोगों के घायल होने की सूचना है।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk