तीन घंटे 11 मिनट चला मुकाबला

बुधवार देर रात वर्षा से बाधित मुकाबले में सोमेदेव ने पांच सेट के कड़े संघर्ष के बाद दूसरे दौर का टिकट कटाया. 28 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने स्लोवाकिया के लुकास लेको को 4-6, 6-1, 6-2, 4-6, 6-4 से हराया. यह मुकाबला तीन घंटे 11 मिनट तक चला, लेकिन सोमदेव के तीसरा सेट जीतने के बाद वर्षा के कारण चार घंटे तक मैच रोकना पड़ा. पांचवें और निर्णायक सेट में एक समय दोनों खिलाड़ी 4-4 की बराबरी पर थे, लेकिन फिर भारतीय स्टार ने सर्विस ब्रेक करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. दूसरे राउंड में सोमदेव का मुकाबला 20वीं वरीयता प्राप्त आंद्रियास सेप्पी से होगा. सेप्पी ने पहले दौर में बेल्जियम के जेवियर मालिसे को 6-3, 3-6, 7-5, 7-5 से मात दी.

वीनस विलियम्स को झेंग ने दी मात

महिला सिंगल्स में इरानी टूर्नामेंट में अब तक उलटफेर का शिकार होने वालीं सबसे शीर्ष खिलाड़ी बनीं. गुरुवार को दूसरे दौर के मुकाबले में उन्हें हमवतन खिलाड़ी फ्लाविया पेनेट्टा ने 6-3, 6-1 से शिकस्त दी. इससे पहले पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और दो बार की चैंपियन वीनस विलियम्स को चीन की युवा खिलाड़ी झेंग जी ने मात दी. 33 वर्षीय वीनस को झेंग ने 6-3, 2-6, 7-6 से हराकर साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम में पूर्व चैंपियन का सफर खत्म किया. 2000 और 2001 में चैंपियन रहीं वीनस पिछले काफी समय से अपनी फिटनेस के कारण खराब फॉर्म से जूझ रही हैं और विश्व रैंकिंग में फिलहाल 60वें नंबर पर खिसक चुकी हैं. झेंग तीसरे दौर में 18वीं वरीय स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो से भिड़ेंगी, जिन्होंने अमेरिका की कोको वेंदेवेघे को पराजित किया.

ब्रिटिश खिलाड़ी मरे दूसरे दौर में

तीसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटिश खिलाड़ी मरे ने फ्रांसीसी खिलाड़ी माइकल लोड्रा को लगातार सेटों में 6-2, 6-4, 6-3 से मात दी. 2010 के चैंपियन और छठी वरीयता प्राप्त अर्जेंटीनी खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने स्पेन के गर्सिया लोपेज को 6-3, 6-7, 6-4, 7-6 से हराते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लेटिन हेविट से होगा. हेविट ने स्थानीय खिलाड़ी ब्रायन बेकर को 6-3, 4-6, 6-3, 6-4 से हराया. डबल्स में लिएंडर पेस के जोड़ीदार चेक गणराज्य के रादेक स्टीपानेक को सिंगल्स के पहले दौर में नौवीं वरीयता प्राप्त स्विस खिलाड़ी स्टानिस्लास वावरिंका ने 7-6, 6-3, 6-2 से मात दी.

inextlive from News Desk