Rahul Gandhi

गांधी नेहरू फैमिली की लेगेसी को राहुल गांधी करीब 10 साल से सक्सेजफुली कैरी कर रहे हैं। 2002 में राहुल अपनी मदर को हेल्प करने लंदन से इंडिया और देखते ही देखते यहां कि पॉलिटिकल सोसायटी का सबसे गलैमरस और डिजायरेबल फेस बन गए। तबसे अब तक उनमें बहुत से चेंज आए जो लोग उन्हें पॉलिटिक्स में एक बच्चे की तरह ट्रीट करते थे उनकी तेजी से मेच्योर होती पॉलिटिकल अवेयरनेस और सेंसे बिलिटी से हैरान हैं।

Rahul with parents


नन्हे राहुल अपने फादर राजीव गांधी और मदर सोनिया गांधी की पहली संतान थे यह फैमिली कंपलीट हुई जब उनकी यंगर सिबलिंग प्रियंका ने उनकी लाइफ में एंट्री ली। आज राहुल प्रियंका के बेहद करीब हैं लेकिन सोनिया गांधी के अकॉर्डिंग राहुल अपनी छोटी बहन से बेहद परेशान थे जो उनकी टेरेटरी में अचानक घुस आयी थी।

Rahul with Dadi

राहुल अपनी दादी के बेहद लाडले और दिल के बेहद करीब थे उन्हें अपनी ग्रैंड मदर लेट प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी से अपनी प्राब्लम्स शेयर करने में कोई परेशानी नहीं होती थी। अंधेरे से डर को भगाना हो या अपनी शरारतें शेयर करना हो राहुल हमेशा दादी के पास ही जाते थे.Rahul

Rahulराहल गांधी की स्कूलिंग दिल्ली में ही मार्डन स्कूल में हुई उसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज में हिस्ट्री आनर्स में एडमीशन लिया लेकिन सिफ्र एक साल पढ़ने के बाद वे लंदन चले गए। उनके उस दौर के कॉलेज प्रिसिंपल अनिल विलसन का कहना है कि राहुल को प्राइम मिनिस्टर के ग्रैंड सन होने के कारण सिक्योरिटी के अंडर में रहना पड़ता था जिससे उनका सेलिब्रटी स्टेटस लोगों के सामने आ जाता था, और यह बात उन्हें पसंद नहीं थी। वे सेलिब्रटी नहीं दिखना चाहते थे यही वजह है कि वे अपनी स्टडीज पूरी करने के लिए फॉरेन चले गए।

यह कहा जाता है कि राहुल गांधी ने विदेश में भी अपनी पढाई पूरी नहीं कर सके। वह हार्वर्ड से इकोनामिक्स का फोर इयर्स का एबी कोर्स पूरा नहीं कर सके। जैसे यह उनकी फैमिली ट्रेडीशन ही बन गया था क्योंकि उनकी ग्रैंड मदर की स्टडी आक्सर्फोड में और उनके फादर की केंब्रिज में अधूरी रह गयी थी।

Rahul uncle

अपनी ग्रैंड मदर की डेथ के बाद उन्हें सिक्योरिटी रीजन से विदेश जाना पड़ा और फादर की डेथ के बाद मदर की सिक्योरिटी रीजन से वापस आना पड़ा। इन फैक्ट फैमिली को प्रोटेक्ट करने का ट्रेडीशन उन्हें अपने घर में शुरू से ही दिखाई दिया जब उनके अंकल संजय गांधी की डेथ के बाद उनके फादर को पॉलिटिक्स में अपनी मदर को सर्पोट करना पड़ा था।

यंगरूटर्स में बेहद पाप्युलर और पॉलिटिकल सोसायटी में वेल एक्सेप्टेड होने के बाद भी 42 इयर के राहुल अभी तक अनमैरिड हैं। उनकी लव लाइफ को लेकर लोगों को काफी क्यूरिसिटी है। उनकी कोलंबियन गर्लफ्रेंड Rahul and Juvenitta को लेकर काफी बातें भी हुई। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि उन दोनों ने मैरिज कर ली है लेकिन इस बात को कभी प्रूव Rahul Gandhiनहीं किया जा सका। अब इन दोनों के रिलेशन का क्या अपडेट है यह भी पता नहीं है। कुछ साल पहले सरिस्का में वेकेशन मनाते हुए दोनों को देखा गया था और इस पर काफी डिस्कशन भी हुआ था पर अब काफी दिनों से जूवेनेथा की कोई खबर नहीं है कि वे अब राहुल की जिंदगी में हैं या नहीं।

अब तो ज्यादातर टाइम राहुल अपनी पोलिटिकल पार्टी कांग्रेस को रिकंस्ट्रक्ट करने में बिता रहे हैं। यूपी के दूर दराज विलेज में जा कर आम आदमी से रिलेशन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल के असेंबली इलेक्शन में कांग्रेस की हार से दुखी राहुल नए सिरे प्लानिंग में लग गए हैं। ऐसे में क्या अपने बर्थ डे पर जब वह फैंस और पार्टी मेंबर्स से बधाई एक्सेप्ट कर रहे थे तो क्या उनको अपनी लाइफ का खालीपन फील हुआ होगा और क्या वे इसे भरने के बारे में सोच रहे होंगे।

Report by: Molly Seth

National News inextlive from India News Desk