• विशाल भारद्वाज का जन्म उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुआ था पर उनका ज्यादातर बचपन मेरठ में बीता और उन्होंने अपने पिता की इच्छा के चलते संगीत की शिक्षा ली।
  • पहले उनकी दिलचस्पी खेलों में ज्यादा थी विशेष रूप से क्रिकेट में। यही वजह है की विशाल ने मेरठ की टीम में राज्य स्तरीय क्रिकेट मैच भी खेले हैं।
  • विशाल भारद्वाज ने संगीत के क्षेत्र में करियर की शुरुआत गजल के कार्यक्रमों में हारमोनियम बजाकर की थी।

मिलिये संगीतकार नहीं क्रिकेटर विशाल भारद्वाज से

  • अपने शुरुआती दौर मे उन्होने पेन म्यूजिक रिकॉर्डिंग कंपनी मे भी काम किया। इसी दौरान दिल्ली में उनकी मुलाकात गुलजार साहब से हुई।

    इसके बाद विशाल ने गुलजार के साथ बच्चों के मशहूर धरावाहिक मोगली के लिए टाइटिल ट्रैक ‘चड्डी पहन के फूल खिला है’ गीत की रिकॉर्डिंग की।

    गुलजार को उनका काम बेहद पसंद आया और इस तरह उन्हें पहली बार गुलजार की फिल्म माचिस के लिए संगीत बनाने का मौका मिला।

मिलिये संगीतकार नहीं क्रिकेटर विशाल भारद्वाज से

  • विशाल की पहली फिल्म मकड़ी बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई थी जिसमें शबाना आजमी ने चुड़ैल का रोल अदा किया था।

    इसके बाद उनका शेक्सपीयर के लिए प्रेम जागा और विशाल ने अपनी दूसरी फिल्म मकबूल शेक्सपीयर के नाटक मैकबेथ से प्रेरित हो कर बनायी। उसके बाद तो जैसे सिलसिला शुरू हो गया और ओथैलो पर ओमकारा और हैमलेट पर हैदर जैसी शानदार फिल्में सामने आयीं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk