- ट्यूजडे को जंतर मंतर पर बरेलवी करेंगे धरना, तैयारियां शुरू

- संस्था की करी जाएगी स्क्रीनिंग, सभी देवबंदियों को किया जाएगा बर्खास्त

BAREILLY: सैटरडे को देर रात बरेलवी व देवबंदी के बीच हुए बवाल के बाद संडे को अंजुमन इस्लामिया की मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डॉक्टर नफीस ने बताया कि अंजुमन इस्लामिया संस्था में शामिल सभी देवबंदी मसलक वालों को बर्खास्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमेटी की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिसमें संस्था की प्रॉपर्टी, मदरसा और स्कूल में कार्यरत अथवा मेंबर्स की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। क्योंकि हाल ही में बनाए गए मुअज्जिन देवबंदी मसलक से ताल्लुक रखते हैं।

वहीं, संस्था के मौलाना तसलीम मियां ने कहा कि सकलैनी और रजवी आपस में झगड़ना छोड़कर एकजुट हों। वहीं, करमपुर चौधरी में सकलैनियो व रजवी के बीच हुई झड़प के बाद देवबंदियों द्वारा सकलैनियों का स्वागत किए जाने की आलोचना की।

इसके साथ ही मौलाना तसलीन मियां ने बताया कि देश भर की सभी दरगाह खानकाह से संबंध रखने वालों को एकजुट किया जाएगा। मुफ्ती सलीम नूरी ने कहा कि ट्यूजडे को जंतर मंतर पर इस मामले में धरना दिया जाएगा। जिसमें सरकार से वक्फ बोर्ड क्99भ् के अनुसार कार्यवाही किए जाने की मांग की जाएगी।