CHAKRADHARPUR: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में 13 जून से 27 जून तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 12101 कुर्ला हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12102 हावड़ा कुर्ला ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर हावड़ा एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12906 हावड़ा पोरबंदर एक्सप्रेस को 16 से 27 जून तक रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा रेलवे ने अप व डाउन टाटा बिलासपुर पैसेंजर और अव व डाउन टाटा ईतवारी पैजर ट्रेन का परिचालन 15 से 27 जून तक झारसुगुड़ा से बिलासपुर और झारसुगुड़ा से ईतवारी स्टेशनों के बीच रद्द करने का निर्णय लिया है। बिलासपुर रेल मंडल के किरोड़ीमलनगर एवं रायगढ़ स्टेशन यार्ड की आधुनिकीकरण एवं चापा झारसुगुडा सेक्शन में थर्ड रेल लाईन परियोजना को जोडऩे के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 15 दिनों तक किया जाएगा।


इन तारीखों में रद्द रहेंगी ट्रेनें

-ट्रेन नंबर 12101 कुर्ला से खुलकर हावड़ा की ओर जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 16,18,19,22,23 और 25 जून को रद़्द रहेंगी ।

-ट्रेन नंबर 12102 हावड़ा से खुल कर कुर्ला की ओर जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 18,20,21,24,25 और 27 जून को रद्द रहेंगी।

-ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर से खुल कर हावड़ा की ओर जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस 17,20,21 और 24 जून को रद्द रहेंगी।

-ट्रेन नंबर 12906 हावड़ा से खुल कर पोरबंदर जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस 18,22,23 और 26 जून को रद्द रहेंगी।

 

ये ट्रेनें इन स्टेशनों के बीच होगी रद्द

-ट्रेन नंबर 58113 टाटानगर बिलासपुर पैसेंजर 15 से 16 जून तक झारसुगुड़ा से बिलासपुर स्टेशनों के बीच रद्द रहेंगी। यह ट्रेन टाटानगर से झारसुगुड़ा तक ही जाएगी ।

-ट्रेन नंबर 58114 बिलासपुर टाटानगर पैसेंजर 15 से 16 जून तक बिलासपुर से झारसुगुड़ा स्टेशनों के बी रद्द रहेंगी। यह ट्रेन झारसुगुड़ा से टाटानगर तक चलेगी।

-ट्रेन नंबर 58111 टाटानगर ईतवारी पैसेंजर 16 से 27 जून तक झारसुगुड़ा से ईतवारी स्टेशनों के बीच रद्द रहेंगी। यह ट्रेन टाटानगर से झारसुगुड़ा तक चलेगी।

-ट्रेन नंबर 58112 ईतवारी टाटानगर पैसेंजर 15 से 26 जून तक ईतवारी से झारसुगुड़ा स्टेशनों के बीच रद्द रहेंगी। यह ट्रेन झारसुगुड़ा से टाटानगर तक चलेगी।

 

ये ट्रेने नियंत्रित होकर चलेंगी

-ट्रेन नंबर 18477 पूरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 15 से 26 जून तक टाटानगर व झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच दो घंटे नियंत्रित होकर चलाई जाएगी।

-ट्रेन नंबर 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 15 से 26 जून तक कटनी मुरवाड़ा और बिलासपुर रेलवे स्टेशनों के बीच दो घंटे नियंत्रित होकर चलाई जाएगी।

एक्सप्रेस ट्रेनों को पैसेंजर बनाया जाएगा

-रेलवे ने 13 से 27 जून तक ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा व रायगढ़ स्टेशनों के बीच पैसेंजर ट्रेन बना कर चलाएगी।

-ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को रेलवे 16 से 27 जून तक चांपा से झारसुगुड़ा स्टेशनों के बीच पैसेंजर ट्रेन बना कर चलाएगी।