इन दो महापुरुषों से मैच करती है मोदी की कुंडली,एक ने इस देश को बनाया था सुपर पावर

मोदी की खातिर इन्होंने बदली भाषा
जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबी एक अत्याधिक राष्ट्रवादी शख्स हैं और दुनिया में सिर्फ तीन लोगों को ट्वीटर पर फॉलो करते हैं। इन तीन लोगों में उनके मंत्री और उनकी पत्नी के अलावा तीसरा नाम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल है। उनके ट्वीट हमेशा उनकी राष्ट्रभाषा में करते हैं, किंतु मोदी की खातिर शिंजो ने पहली बार 20 मई 2014 में जैपनीस भाषा छोड़ कर इंग्लिश में ट्वीट किया। ऊपर दिख रहा ट्वीट वही है।

इन दो महापुरुषों से मैच करती है मोदी की कुंडली,एक ने इस देश को बनाया था सुपर पावर

बाल गंगाधर तिलक की परछाई
17 नंवंबर 1950 में जन्मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली भारतीय राजनेता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक से बहुत मिलती जुलती है। तिलक राजनीति के उग्रपंथी नेता माने जाते हैं और ये बात मोदी में भी साफ दिखती है। इसका कारण ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि दोनों की कुंडली में राहु की अंतरदशा की मौजूदगी है।

इन दो महापुरुषों से मैच करती है मोदी की कुंडली,एक ने इस देश को बनाया था सुपर पावर

जर्मनी को सुपरपॉवर बनाने वाले बिस्मार्क के भी तेवर
यही खासियतें जर्मनी को सुपरपॉवर बनाने वाले नेता ओटो वॉन बिस्मार्क की कुंडली में भी पायी जाती हैं। बिस्मार्क का जर्मन एकीकरण के पीछे बहुत महत्वपूर्ण सहयोग था। शायद यही कारण है कि बिस्मार्क की नीतियों की झलक मोदी के फैसलों में भी दिखाई देती है। एक बार वीरप्पा मोइली ने भी मोदी की तुलना बिस्मार्क से की थी।

इन दो महापुरुषों से मैच करती है मोदी की कुंडली,एक ने इस देश को बनाया था सुपर पावर

सादा खाने और पकाने के शौकीन मोदी
नरेंद्र मोदी को भोजन में भाकरी यानी कुरकुरी सी रोटी और खिचड़ी बेहद पसंद है और वो उसे बनाने की विधि भी जानते हैं।

इन दो महापुरुषों से मैच करती है मोदी की कुंडली,एक ने इस देश को बनाया था सुपर पावर

देवी भक्त मोदी
प्रधानमंत्री मोदी देवी के उपासक हैं और नवरात्र के नौ दिन व्रत रहते हैं। व्रत में पूरे दिन में वो सिर्फ एक फल खाते हैं और रात में पारंपरिक नवरात्र स्पेशल फलहारी थाली का खाना खाते हैं।

इन दो महापुरुषों से मैच करती है मोदी की कुंडली,एक ने इस देश को बनाया था सुपर पावर

गुजरात के प्राचीन नगर में जन्म
नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के प्राचीन शहर वडनगर में हुआ था। ये शहर करीब 25000 साल पुराना बताया जाता है और कभी गुजरात की राजधानी भी हुआ करता था।

इन दो महापुरुषों से मैच करती है मोदी की कुंडली,एक ने इस देश को बनाया था सुपर पावर

चीनी विद्वान ह्वेनसांग भी आया था वडनगर
कहते हैं अपनी 17 साल के विश्व भ्रमण के दौरान चीनी विद्वान ह्वेनसांग ने भारत में वडनगर की भी यात्रा की थी। उसने अपने यात्रा वृत्तांतों में सत्हरवीं सदी के इस शहर का खूबसूरत वर्णन किया है।

इन दो महापुरुषों से मैच करती है मोदी की कुंडली,एक ने इस देश को बनाया था सुपर पावर

तस्वीरों के शौकीन हैं मोदी
मोदी को तस्वीरें खीचने और जमा करने के काफी शौकीन हैं।

इन दो महापुरुषों से मैच करती है मोदी की कुंडली,एक ने इस देश को बनाया था सुपर पावर

स्टाइल आइकॉन मोदी
लोगों को मोदी का ड्रेसिंग स्टाइल काफी इंप्रेस करता है और वो खुद भी अपने लुक्स को लेकर काफी सजग रहते हैं। बहुत कम उम्र से मोदी अपनी बैक पॉकेट में कंधा लेकर चला करते थे उन्हें बिखरे बाल पसंद नहीं हैं।

इन दो महापुरुषों से मैच करती है मोदी की कुंडली,एक ने इस देश को बनाया था सुपर पावर

खेस का कलेक्शन
अपनी ड्रेसिंग सेंस के चलते ही मोदी के पास कलरफुल खेस का बेहतरीन कलेक्शन है। उनकी कार की बैक सीट पर कई खेस हमेशा रखे रहते हैं और वो जैसी जगह पर जा रहे होतेहैं वहां के अनुरूप खेस कार से उतरने से पहले अंगवस्त्र के रूप में कैरी कर लेते  हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk