इस दौरान न सिर्फ नीरज का प्रोफाइल पिक्चर चेंज हुआ बल्कि कुछ लोगों को स्क्रैप्स भी किए गए। उसके ऑनलाइन फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के ऑब्जेक्शन के बाद कुछ दिनों के लिए सिलसिला थमा जरूर, लेकिन अब भी कभी-कभी उसके ऑरकुट प्रोफाइल का स्टैटस ‘ऑनलाइन’ शो करता है।

कब और कैसे शुरू हुआ

नीरज की आईडी कोई अनजान शख्स यूज कर रहा है, इसका पता 28 जून 2008 को पता लगा। यानि नीरज के मर्डर के डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय बाद। नीरज की प्रोफाइल पर एक्टिविटी देखकर सबसे पहले उसके फ्रेंड रवि ने 28 जून 2008 को लिखा-

whose therejo bhi hai plz plz plz। dnt do dis again logout nd phir kabhi plz login mat karna cz bar bar aisa lagta hai k shayad bhai abhi bhi hain kisi ke emotions ke sath mat khelo। so please be kind enough to logout

इसी दिन नीरज के दूसरे फ्रेंड शिवम ने भी प्रोफाइल पर एक्टिविटी देखी। उसे अंदेशा हुआ कि नीरज और उसकी कॉमन फ्रेंड श्रुति इसे यूज कर रही है। शिवम ने 28 जून को स्क्रैप किया

i know who has logged in 4m BHAIs prof, n please i request SHRUTI not to do it again v still cnt believe dat he is gone so dnt make our wounds more painful n bad to HEAL so plz dnd do it nxt tym। its a shock, everybody who knew evr recover 4m dis, so just ITS A HUMBLE REQUEST!!! DONT DO IT!!!

someone hacked neeraj’s profile

स्क्रैप लिखने के बाद शिवम ने श्रुति को फोन करके कहा कि नीरज के प्रोफाइल को यूज मत करो। तब पता लगा कि प्रोफाइल यूज करने वाली श्रुति भी नहीं थी। श्रुति ने कहा कि उसने तो कोई स्क्रैप भी नहीं किया।

Album हुआ lock

इसके बाद 10 जुलाई 2008 को नीरज का प्रोफाइल यूज करने वाले को एक और स्क्रैप भेजा गया। इसे लिखने वाली हैै यूनाइटेड किंगडम की मिस ए। इसमें पहली बार ये नोटिस किया गया है कि नीरज की प्रोफाइल एल्बम को भी लॉक कर दिया गया। मिस ए ने लिखा

what nonsense whoever is logging inwhy did you make his albums unvailable for othersis that what Neeraj wantedI think he was open to communitythough we don‘t know himhe has been in our thoughts ever since the gruesome incidentwho are you to decide to make his albums privatehe is all over the news and in everyone‘s mindspeople look at his profile all the timeyou better make the albums availabe for everyonehe is people‘s person now

Profile picture change

इन सारी रिक्वेस्ट्स के बावजूद नीरज की प्रोफाइल को कोई लगातार यूज करता रहा। प्रोफाइल में छेड़छाड़ भी की जाती रही। इसी बीच एक दिन नीरज की प्रोफाइल पिक्चर (जिसमें रिबेल लिखा हुआ था) अचानक गायब हो गई। इस पर शिवम ने फिर 12 जुलाई को स्क्रैप लिखकर कहा

iss prof ko jo b use kar raha hai dnt do it n unlock albums। agar woh tumhare dost the to even he was our big bro n seriously swear on god who so ever u r if u have d balls te‘me once who u r n den god save u 4m the biggest devil on dis arth। n dat devil is meits not good yaar। stop dis crap। v r already angry of those bastards dnt b one of em stop dis nonsence। m not begging its an order FRIEND!!!!

इस स्क्रैप के बाद भी एक्टिविटी तो बंद नहीं हुई मगर रिबेल वाली प्रोफाइल पिक्चर फिर से डाल दी गई। प्रोफालइल पिक्चर को क्यों चेंज किया और फिर वापस पिक्चर को अपलोड कर दिया गया। मगर, एल्बम अनलॉक नहीं की गई। वो आजतक लॉक्ड है।

एक दिन बाद

शिवम के इस स्क्रैप के अगले दिन यानि 13 जुलाई 2008 को नीरज की एक फ्रेंड कम रिलेटिव ने स्क्रैप लिखा-

Why you people are spoiling Neeraj‘s scrapbook by getting angry on the person who is using this profile ? Please delete yer angry scraps after certain period of time। Dont ask that person to not to use this profile। One day he/she will stop using this profile ferever after seeing no response from anybody

someone hacked neeraj’s profile

आज भी online

इसके बाद भी जब नीरज की प्रोफाइल यूज करने वाला नहीं माना तो फ्रेंड्स और रिलेटिव्स ने रिक्वेस्ट करना ही बंद कर दिया। प्रोफाइल इसके बाद भी एक्टिव बनी रही और अब भी कभी-कभी स्टैटस ऑनलाइन शो करता है। नीरज की प्रोफाइल एक्टिव रहने और ऐसा न करने की रिक्वेस्ट्स के बीच नीरज की सिस्टर और कजिन स्क्रैप लिखकर अपने भाई को याद करती रहीं। उन्हें पता है कि उनका भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा, इसके बावजूद कभी उन्होंने मिस यू भइया का स्क्रैप छोड़ा तो कभी लिखकर कहा कि भइया लौट आओ अब बहुत हो गया है।

लेकिन सवाल ये है आखिर वो कौन शख्स है जो नीरज के मरने के बाद भी उसका अकाउंट यूज कर रहा है? ऐसा करने के पीछे उसका मकसद क्या है? नीरज के फैमिली मेंबर्स भी इस बात को लेकर परेशान हैं। उन्हें बार-बार लगता है कहीं बेटे की मौत में कोई और राज तो नहीं छिपा है।

Facebook पर भी कोई है

नीरज की ऑनलाइन प्रोफाइल से छेडख़ानी का मामला सिर्फ ऑरकुट तक ही सीमित नहीं है। फेसबुक पर उसके अकाउंट से भी छेड़खानी की गई है। नीरज ने 2005 में फेसबुक पर अपना एकाउंट क्रिएट किया था। उसकी फ्रेंड लिस्ट में कुल 71 मेंबर्स हैं। उसके फ्रेंड शिवम शुक्ला के मुताबिक, फेसबुक अकाउंट पर करीब छह महीने पहले नीरज की प्रोफाइल पिक्चर अचानक चेंज हो गई।

इसकी जगह कोई नया फोटो नहीं डाला गया। फोटो की जगह ब्लैक हो गई। वो फोटो आज भी नहीं डाली गई है। नीरज के ऑनलाइन प्रोफाइल से छेड़खानी की वजह से उसके दोस्तों को कुछ देर के यही लगता है कि वो वापस आ गया है। इससे सिर्फ नीरज के दोस्तों और उसके रिलेटिव की फीलिंग हर्ट होती है। सभी लोग यही सोच रहे हैं कि वो कौन है जो नीरज के प्रोफाइल से छेड़खानी करता रहता है। अभी तक ये गुत्थी सुलझ नहीं सकी है।